Kanpur Murder : परचून दुकानदार की हत्या कर डीप फ्रीजर में रखा शव, 15 साल पहले पत्नी की हो चुकी मौत

Kanpur Murder : परचून दुकानदार की हत्या कर डीप फ्रीजर में रखा शव, 15 साल पहले पत्नी की हो चुकी मौत

Kanpur Murder कानपुर के बिधनू के खड़ेश्वर गांव निवासी परचून दुकानदार की हत्या से सनसनी फैल गई। हत्यारों ने उसका शव डीप फ्रीजर में रख दिया। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस व फोरेंसिंक टीम घटनास्थल पर जांच पड़ताल में जुटी।

कानपुर, अमृत विचार। Kanpur Murder बिधनू थाना क्षेत्र में परचून दुकानदार की हत्या करने के बाद हत्यारे शव को डीप फ्रीजर में छिपाकर फरार हो गए। घर के अंदर खून के निशान मिले है। परिजनों ने घर से कीमती सामान गायब होने पर एक महिला पर हत्या की आशंका जताई है। एएसपी बृजेन्द्र द्विवेदी, एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह के साथ घटनास्थल पहुंचे हैं। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए है।

 

Deep Freezer Murder

खड़ेसर गांव निवासी कुबेर सिंह कछवाहा 52 वर्षीय अकेले रहते थे। 15 साल पहले उनकी पत्नी सुनीता ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद वह बेटी रेखा के साथ गांव से काकादेव जाकर किराये पर रहने लगे थे। इधर, आठ साल पहले उन्होंने बेटी की शादी आगरा में कर दी थी। इसके बाद करीब पांच साल पहले वह दोबारा गांव आकर रहने लगे थे। यहां वह घर पर ही परचून की दुकान चलाते थे।

बेटी रेखा के मुताबिक गुरुवार से वह पिता को फोन मिला रही थी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रही थी।  इस पर अनहोनी की आशंका पर उसने कानपुर देहात के रनियां में रहने वाले चचेरे भाई सुरेश को फोन करके जानकारी दी। इस पर वह रविवार की शाम को गांव पहुंचा तो घर के बाहर ताला लगा मिला। काफी देर तक खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी भी गए।

Kanpur Murder News

पड़ोसियों ने कुबेर को तीन-चार दिन से बाहर नहीं देखे जाने की बात कही। इस पर वह पड़ोसियों की मदद से अंदर गया, जहां खून के निशान देख वह दंग रह गया। इसके बाद पड़ोसियों के साथ परचून की दुकान पर पहुंचा, जहां पीछे की तरफ रखे डीप फ्रीजर में वृद्ध का शव पड़ा मिला।

परिजनों ने बताया कि वृद्ध के पास एक महिला आकर रूकती थी। उसके साथ अक्सार एक युवक भी आता था। इस पर उन्होंने महिला पर हत्या की आशंका जताई है।