चित्तौडगढ़ में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का टला लोकार्पण, जानें वजह

दावा किया जा रहा है कि 15 नवम्बर से छात्रों का प्रथम बैच प्रारम्भ हो जाएगा।

चित्तौडगढ़ में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का टला लोकार्पण, जानें वजह

राजस्थान के चित्तौडगढ़ में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण का कार्यक्रम एक बार फिर से टल गया है। इससे पूर्व

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौडगढ़ में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण का कार्यक्रम एक बार फिर से टल गया है। इससे पूर्व भी दो बार कार्यक्रम बना लेकिन किन्हीं कारणों से लोकार्पण नहीं हो पाया जिसके चलते मेडिकल छात्रों को फिर से निराश होना पड़ रहा है।

 ये भी पढ़ें- विरोधियों के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा- 'मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं...'

हालांकि दावा किया जा रहा है कि 15 नवम्बर से छात्रों का प्रथम बैच प्रारम्भ हो जाएगा। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्न्ति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने आज पत्रकारों को बताया कि आगामी 19 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की 105वीं जयंती पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चित्तैड़गढ़ दौरा रहेगा जिसमें वह हजारों करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे लेकिन उन्हीं के आग्रह पर किन्हीं कारणों से मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण नहीं होगा जिसे अब दिसम्बर में उनके प्रस्तावित दौरे में करने की सम्भावना है।

उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग से बात हो गई है और मेडिकल छात्रों को निराश नहीं होना पड़ेगा और सम्भवतः 15 नवम्बर से 50 छा़त्रों का बैच अध्ययन के लिए प्रारम्भ होने की सम्भावना है। जाड़ावत ने बताया कि भले ही मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण नहीं होगा लेकिन इस दिन मुख्यमंत्री गहलोत इन्दिरा गांधी स्टेडियम में इन्दिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा एवं इसी परिसर में बने ऑडिटोरियम में उनकी अन्य लघु प्रतिमा के साथ राजीव गांधी पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

स्टेडियम में ही उनकी विशाल आमसभा भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही 1200 करोड़ की वृहद चम्बल पेयजल परिलोजना तथा शहर में गंभरी नदी पर बनने वाले एक और पुल के साथ बस्सी में कृषि एवं कन्या महाविघलय, सावा में आईटीआई के शिलान्यास सहित पांच महापुरूषों के पैनोरमाओं का लोकार्पण तथा पांच अन्य का शिलान्यास भी करेंगे।

सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि तीनों प्रतिमाओं एवं जिन दो पार्कों लवकुश वाटिका व गांधी वाटिका का लोकार्पण होगा वे सभी नगर परिषद की ओर से शहरवासियों को सौगातें दी गई है।

 ये भी पढ़ें- Himachal Election 2022 Live: वोटिंग समाप्त, हिमाचल में पांच बजे तक 65.50 फीसदी मतदान

ताजा समाचार

Kanpur में आज आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पांच दिन करेंगे प्रवास; नवीन केशव भवन का करेंगे उद्घाटन
पीलीभीत: पुलिसकर्मी ने प्रेमजाल में फंसा कर की हैवानियत, चार साल तक करता रहा युवती का शोषण
छत्तीसगढ़: CM साय ने 'जय भीम पदयात्रा' का किया शुभारंभ, कहा- संविधान हर नागरिक के लिए पवित्र ग्रंथ
लखनऊः महिला दुकानदार से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध पर फाड़े कपड़े
ईरान-अमेरिकी राजदूतों ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर पहली बार की सीधी बातचीत, व्हाइट हाउस ने बताया पॉजिटिव कदम 
अधिकारियों की मिलीभगत... कूड़ा उठाने वाले वाहनों को देना था डीजल, देने लगे शिवरी प्लांट को