हमीरपुर: परिवहन विभाग ने ओवर लोडिंग के खिलाफ चलाया अभियान, 22 ट्रकों का किया चालान

हमीरपुर: परिवहन विभाग ने ओवर लोडिंग के खिलाफ चलाया अभियान, 22 ट्रकों का किया चालान

अमृत विचार, हमीरपुर। मौरंग खदानों के संचालित होते ही अवैध बालू की निकासी शुरू हो गई है। विभिन्न मौरंग खंडों से ओवर लोड बिना रायल्टी ट्रक निकाले जा रहे हैं। इसी को देखते जिलाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण के निर्देश पर खनिज और परिवहन विभाग ने ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। 

गुरुवार रात हुई संयुक्त चेकिंग में मौरंग भर ओवर लोड 22 ट्रकों का चालान किया गया है। वहीं आठ ट्रकों को अवैध मौरंग परिवहन पर सीज किया गया। खनन निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में ओवरलोड/अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई कर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कार्रवाई तेज कर दी गई है। बताया कि परिवहन विभाग के साथ ओवरलोड/अवैध परिवहन पर संयुक्त अभियान चलाया गया। 

इस संयुक्त जांच अभियान में सदर तहसील और सरीला तहसील में अलग-अलग मार्गो पर जांच की गई। जांच में 22 ओवरलोड ट्रकों का चालान किया गया है। बताया कि अन्य अनियमितताओं पर पांच ट्रक कुछेछा पुलिस चौकी और थाना ललपुरा में तीन ट्रक सीज कर खड़े कराए गए हैं।

ताजा समाचार