अल्मोड़ा: छात्रसंघ चुनावों को लेकर छात्रों में असमंजस

अल्मोड़ा, अमृत विचार। एसएसजे विवि अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनावों को लेकर छात्रों में फिर असमंजस की स्थिति है। चुनाव ना कराने को लेकर जहां छात्रों में आक्रोश है। वहीं अब विवि प्रशासन को छात्रों ने फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है।
एसएसजे विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों ने दीपावली से पूर्व छात्र संघ चुनाव को लेकर विवि प्रशासन से मांग की थी। वहीं तत्कालीन कुलपति के आश्वासन के बाद 5 नवंबर को चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने पर आंदोलन की बात कही थी। लेकिन 4 नवंबर को विश्वविद्यालय के कुलपति के त्यागपत्र देने के बाद छात्र फिर असमंजस की स्थिति में है।
दरअसल नवंबर माह में अभी तक छात्रों के परीक्षाफल घोषित नहीं हुए है। शासन सहित विवि का मानना है कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही चुनाव कराए जा सकते है। नवंबर माह में अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए है। जिसकों लेकर छात्र संघ चुनाव को लेकर एकबार फिर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
छात्र चुनाव को लेकर उत्साहित है वह लगातार छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। एसएसजे परिसर के छात्र नेता आशीष जोशी ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को दूर करने एवं उसकी आवाज उठाने के लिए छात्रसंघ चुनाव होना जरुरी है। लेकिन कोरोना के बाद से छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए हैं। जो छात्रों के हितों का हनन है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर विवि प्रशासन सक्रिय नहीं दिखाई दे रहा है। जल्द चुनाव नहीं कराए गए तो आंदोलन किया जाएगा।
गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव घोषित हो गए है। यहां भी सभी विवि के कुलपतियों एवं प्राचार्यो से कह कह दिया गया है कि परीक्षा परिणाम घोषित कर चुनाव कराए जाएं। छात्रसंघ चुनाव के लिए सरकार की ओर से कोई मनाही नहीं है। छात्र संघ चुनाव को तय विश्वविद्यालय को ही करना है।
- डॉ. धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री