PM Modi Bengaluru Visit: पीएम बोले- भारत को दुनिया का स्टार्टअप हब बनाने में बेंगलुरु का सबसे बड़ा हाथ
'भारत अब रुकने वाला नहीं', मोदी ने कहा- वंदे भारत ट्रेन ने सबको दिखा दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु पहुंचते ही सबसे पहले कर्नाटक को दो बड़े तोहफे दिए। उन्होंने बेंगलुरु में के.एस.आर. रेलवे
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु पहुंचते ही सबसे पहले कर्नाटक को दो बड़े तोहफे दिए। उन्होंने बेंगलुरु में के.एस.आर. रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन और भारत गौरव काशी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 46 उम्मीदवारों के नाम घोषित
बता दें कि यह देश की 5वीं वंदे भारत ट्रेन है, जो चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर रूट पर चलेगी। पीएम ने इसके बाद बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया।
Delighted to be among the zestful citizens of Bengaluru. Addressing a programme. https://t.co/Y8G3qwygNZ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2022
वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने स्टार्टअप के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है और भारत को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने में बेंगलुरु की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु की भी आपार तरक्की की संभावना है और हम इसे कर दिखाएंगे।
मोदी ने बेंगलुरु में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार देश में नए एयरपोर्ट्स का भी निर्माण करा रही है। 2014 से पहले देश में लगभग 70 के आसपास एयरपोर्ट्स थे जो अब बढ़कर 140 से ज्यादा हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केआईए के टर्मिनल-2 का किया उद्घाटन