बरेली: साहित्य के विभिन्न आयामों पर दो दिन मंथन करेंगे साहित्यकार

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की एक बैठक गुरुवार की रात गांधी उद्यान के पास एक अस्पताल के सिटी ऑफिस में हुई। जिसमें 12 व 13 नवंबर को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों की समीक्षा की गयी। प्रांतीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू शास्त्री ने बताया कि 12 व13 नवंबर को पीलीभीत रोड पर एक बारातघर परिसर में ब्रज प्रान्त के प्रांतीय एवं जनपदीय पदाधिकारयों के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाएगा।
दो दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में साहित्यकार साहित्य के विभिन्न आयामों पर चिंतन एवं मंथन किया जाएगा। प्रांतीय महामंत्री डॉ शशि बाला राठी ने बताया कि साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुशील चंद्र त्रिवेदी मधुवेश, राष्ट्रीय महामंत्री ऋषि कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ पवन तथा राष्ट्रीय मंत्री प्रोफेसर नीलम राठी प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।
प्रांतीय उपाध्यक्ष आनंद गौतम प्रशिक्षण के सुचारु संचालन के लिए विभिन्न समितियां बरेली के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में राजबाला धैर्य, प्रवीण शर्मा, मुनीश कुमार, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, आनंद गौतम व निर्भय सक्सेना, आरए शर्मा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: ठंड से राहत दिलाने आई मलाई, चीनी, गुड़ और तिल की गजक, चॉकलेट रोल की ज्यादा डिमांड