Eyelash Growth Tips: इन घरेलू उपायों से पाएं लंबी और घनी पलकें, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद
Eyelash growth Tips: आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में हमारी पलकें अहम रोल निभाती हैं। ऐसे में हर लड़की की चाहत होती है कि उसकी आईलैशेज लंबी, घनी और काली हो। जब आप किसी ऐसी लड़की को देखते हैं, जिसे हर दिन मस्कारा की ज़रूरत नहीं होती है, क्योंकि उसकी पलकें नेचुरल रूप से बड़ी होती …
Eyelash growth Tips: आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में हमारी पलकें अहम रोल निभाती हैं। ऐसे में हर लड़की की चाहत होती है कि उसकी आईलैशेज लंबी, घनी और काली हो। जब आप किसी ऐसी लड़की को देखते हैं, जिसे हर दिन मस्कारा की ज़रूरत नहीं होती है, क्योंकि उसकी पलकें नेचुरल रूप से बड़ी होती हैं। ये देखना आपको सरप्राइजिंग लगता होगा। अगर आपने लंबी पलकें पाने के लिए हर संभव कोशिश की है, लेकिन इसके बावजूद आपको अच्छा रिजल्ट नहीं मिला, तो आप कुछ जानदार घरेलू नुस्खों को आजमा सकती हैं, जिनसे आप अपनी पलकों को घना और खूबसूरत बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें : Mocktail Recipe: घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी पिंक ब्यूटी मॉकटेल
तेलों की मालिश
पलकों को लंबी करने के लिए कुछ तेल की मालिश काफी प्रभावी मानी जाती है। आईलैशेस को खूबसूरत और हाइड्रेटेड रखने के लिए जैतून का तेल, नारियल का तेल, अरंडी का तेल, बेहद फायदेमंद होता है। इसके अलावा बादाम का तेल और तिल का तेल भी इसलिए असरदार बताया जाता है। इन सभी तेलों में से किसी को भी रात में सोने से पहले लगाना शानदार तरीका माना जाता है। इन तेलों की मालिश आपकी पलकों को घनी करने में मददगार हो सकती है।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल त्वचा और बालों को सुंदर और चमकदार बनाने में मदद करता है। इसके अलावा पलकों को घनी और मोटी बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। थिक आईलैशेस के लिए हफ्ते में तीन बार फ्रेश एलोवेरा जेल को निकालकर पलकों पर लगाने से फायदा मिलता है।
विटामिन ई ऑयल
विटामिन ई ऑयल त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होता है। इससे सुंदर और घनी पलकों को प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए एक विटामिन ई कैप्सूल को काट लें और इसमें से इसके तेल को निकालकर उंगलियों के जरिए अपनी आईलैशेस पर 10 से 15 मिनट तक मसाज करें। इस प्रक्रिया को रोजाना करने से आपको सुंदर पलकें और आकर्षक मिलने में मदद होगी।
पेट्रोलियम जेली
पेट्रोलियम जेली से भी पलकों को मोटा और आकर्षक बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए पेट्रोलियम जेली और विटामिन ई ऑयल की आवश्यकता होती है। इन दोनों सामग्रियों को आपस में मिक्स करके मस्कारा ब्रश की मदद से पलकों और भौहें पर लगाएं। इस होम रेमेडी को आप दिन में दो बार उपयोग में ला सकते हैं।
ये भी पढ़ें : नोरा जैसा साड़ी में परफेक्ट फिगर चाहती हैं तो करें सही पेटीकोट का चुनाव