रामपुर: हरिद्वार से लौट रही पिकअप खंती में पलटी, बच्चों समेत दस घायल एक की मौत

रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। शाहबाद-चंदौसी मार्ग पर ड्राइवर को नींद की झपकी आने से पिकअप खंती में पलट गई। हादसे में बच्चों समेत दस लोग घायल हो गए। जबकि एक महिला की मौत हो गई। जनपद बंदायू के बिसौली थाना क्षेत्र के गांव सिद्धपुर निवासी प्रेम सिंह अपने बेटे दीपांशु का मुंडन कराने हरिद्वार गए थे। …
रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। शाहबाद-चंदौसी मार्ग पर ड्राइवर को नींद की झपकी आने से पिकअप खंती में पलट गई। हादसे में बच्चों समेत दस लोग घायल हो गए। जबकि एक महिला की मौत हो गई। जनपद बंदायू के बिसौली थाना क्षेत्र के गांव सिद्धपुर निवासी प्रेम सिंह अपने बेटे दीपांशु का मुंडन कराने हरिद्वार गए थे। जानकारी के मुताबिक प्रेम सिंह अपने रिश्तेदार की पिकअप मांगकर खुद चलाकर ले गए थे।
हरिद्वार गंगा स्नान को जाने के लिए पड़ोसी गांव की कुछ महिलाएं और बच्चें भी उनके साथ हो लिए। उनकी पिकअप में लगभग चालीस लोग सवार थे। सवारियों से भरी पिकअप बुधवार तड़के चार बजे शाहबाद के करैथी गांव से गुजर रही थी। इस दौरान पिकअप चला रहे प्रेम सिंह को नींद की झपकी आ गई और उनकी पिकअप बेकाबू होकर खंती में पलट गई। हादसे में बच्चों और महिलाओं समेत दस लोग घायल हो गए।
मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पाकर 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने एंबुलेंस को बुलाया। एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।चिकित्सकों ने सिद्धपुर निवासी नीरज की पत्नी सरस्वती (30) को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने मृतका की बेटी निशि और बेटे ह्रतिक का प्राथमिक उपचार किया। वहीं घायल अनीता, छोटे, राजकली, सुनीता, कुसमा , निशा एवं सपना को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम व किसी भी पुलिस कार्रवाई को मनाकर दिया। वह मृतका का शव लेकर अपने गांव चले गए।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होने पर छात्रवृत्ति आवेदन होगा निरस्त