बहराइच: जमीनी विवाद में युवक पर ईंटों से किया हमला, लखनऊ रेफर

अमृत विचार, बहराइच। कोतवाली नानपारा के मोहल्ला किला निवासी एक युवक पर नगर पालिका के कंप्यूटर आपरेटर और उसके भाई ने ईंटों से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी …
अमृत विचार, बहराइच। कोतवाली नानपारा के मोहल्ला किला निवासी एक युवक पर नगर पालिका के कंप्यूटर आपरेटर और उसके भाई ने ईंटों से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जबकि युवक जिंदगी मौत से जूझ रहा है।
कोतवाली नानपारा के मोहल्ला किला निवासी फैज मोहम्मद का पड़ोसी उस्मान से जमीनी विवाद चल रहा है। उस्मान नगर पालिका नानपारा में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर तैनात है। आए दिन अधिशासी अधिकारी का धौंस दिखाकर जमीन पर कब्जे की धमकी देता था। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो कम्प्यूटर आपरेटर ने भाई राफे के साथ मिलकर मंगलवार रात उस पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया है।
कोतवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। वहीं युवक जिंदगी मौत से जूझ रहा है। पुलिस ने अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। अपराधी खुलेआम परिवार के लोगों को धमकी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें-बहराइच: एकाएक हिलने लगे पंखे तो घर से बाहर निकलने लगे लोग, भूकंप का जिले में दिखा असर