बरेली: 1500 ईवीएम की हुई एफएलसी, 15 तक करनी हैं 6 हजार
बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव का समय ज्यों-ज्यों करीब आता जा रहा है, त्यों-त्यों तैयारियां तेज होती जा रही हैं। सरकारी मशीनरी में भी हलचल काफी तेज हो गई है। मंडी समिति के गोदाम में रखीं ईवीएम की स्क्रीनिंग प्रक्रिया और तेज कर दी है। बेंगलुरू से आए इंजीनियरों के आठ सदस्यीय दलों ने फर्स्ट …
बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव का समय ज्यों-ज्यों करीब आता जा रहा है, त्यों-त्यों तैयारियां तेज होती जा रही हैं। सरकारी मशीनरी में भी हलचल काफी तेज हो गई है। मंडी समिति के गोदाम में रखीं ईवीएम की स्क्रीनिंग प्रक्रिया और तेज कर दी है। बेंगलुरू से आए इंजीनियरों के आठ सदस्यीय दलों ने फर्स्ट लेबल चेकिंग (एफएलसी) तेज कर दी है। मंगलवार तक 1500 ईवीएम की भी जांच कर ली गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: चौबारी मेला में समय से लाइट नहीं आने पर सात लोगों पर FIR, लापरवाही का लगा आरोप
झारखंड, बिहार, तमिलनाडु से 6000 ईवीएम आईं हैं। ईवीएम मंडी समिति के गोदाम में रखी हैं। अक्टूबर में स्क्रीनिंग हो चुकी है। उसके बाद एफएलसी के लिए बेंगलुरू से आए इंजीनियराें के आठ सदस्यीय दल ने मंडी समिति के गोदाम में रखी ईवीएम की एफएलसी कर रहे हैं।
यह कार्रवाई 30 अक्टूबर से चल रही है। विभागीय जानकारों के अनुसार, 8 नवंबर को इंजीनियरों ने 1500 ईवीएम की एफएलसी कर ली थी। अभी करीब 4500 की होनी बाकी है। इसमें 15 नवंबर तक का समय है। जिन ईवीएम की एफएलसी हो रही है, उसमें 4000 के करीब बैलेट यूनिट, 2100 कंट्रोल यूनिट की हैं। एफएलसी की कार्यवाई पूरी होने के बाद इंजीनियरों की ओर से संचालन को लेकर प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: मेले में नहीं चढ़ा आधुनिकता का रंग, चाऊमीन-मोमोज के आगे फीकी नहीं पड़ी जलेबी की मिठास