बरेली: चौबारी मेला में समय से लाइट नहीं आने पर सात लोगों पर FIR, लापरवाही का लगा आरोप
बरेली, अमृत विचार। चौबारी मेला कराने वाली कमेटी ने इलाके में लाइट तो लगाई लेकिन उन्हें सही समय पर नहीं जलाया। इससे वहां पर बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस के कहने के बावजूद भी समय पर लाइटों को नहीं खोला गया। इस लापरवाही के चलते पुलिस ने कमेटी के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट …
बरेली, अमृत विचार। चौबारी मेला कराने वाली कमेटी ने इलाके में लाइट तो लगाई लेकिन उन्हें सही समय पर नहीं जलाया। इससे वहां पर बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस के कहने के बावजूद भी समय पर लाइटों को नहीं खोला गया। इस लापरवाही के चलते पुलिस ने कमेटी के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: गंगा में नहाने गए चार लोग डूबे, दो को बचाया, दो की तलाश जारी
प्रभारी निरीक्षक मेला चौबारी अनिल कुमार ने बताया कि चौबारी में 4 से 11 नवंबर तक मेले का आयोजन होना है। मेला सकुशल कराने के लिए मेला कोर कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें द्वारा मेले में सभी लाइट तथा अन्य काम कराए गए हैं और कार्य मेला कोर कमेटी द्वारा कराए जाने हैं।
मेले में निरीक्षण के दौरान जब सुरक्षा व्यवस्था देखी गई तो रात होने से पहले कोर कमेटी ने लाइट चालू नहीं कराई। यह उन्होंने जानबूझकर किया था। पुलिस के कहने के बाद भी कोर कमेटी ने लाइटों को शुरू नहीं कराया। इससे वहां पर कोई भी गंभीर घटना घटित हो सकती थी। इंस्पेक्टर अनिल कुमार की शिकायत पर कैंट पुलिस ने गुरदीप पांडेय, मोहित कुमार, शंकर सिंह, मोहित सिंह, हरिराज सिंह, श्यामवीर व सतीश सिंह पर कार्य में लापरवाही के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
कमेटी के लोगों द्वारा सही समय पर लाइट नहीं खोली गई थीं। अंधेरा होने के कारण वहां कोई बड़ी घटना हो सकती थी। यह कमेटी के लोगों ने यह जानबूझकर किया था। इस मामले में सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज जांच की जा रही है—बलवीर सिंह, इंस्पेक्टर कैंट।
यह भी पढ़ें- बरेली: मेले में नहीं चढ़ा आधुनिकता का रंग, चाऊमीन-मोमोज के आगे फीकी नहीं पड़ी जलेबी की मिठास