बांदा: नवागंतुक डीएम बोलीं- योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता

बांदा, अमृत विचार। नवागंतुक जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मंगलवा को कोषागार कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों के साथ ही योजनाओं का जनता तक लाभ पहुंचाना पहली प्राथमिकता होगी। जन शिकायतों के निस्तारण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता व …
बांदा, अमृत विचार। नवागंतुक जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मंगलवा को कोषागार कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों के साथ ही योजनाओं का जनता तक लाभ पहुंचाना पहली प्राथमिकता होगी। जन शिकायतों के निस्तारण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ किया जायेगा।
कोषागार कार्यालय कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागंतुक जिलाधिकारी ने अपने तेवरों से साफ कर दिया है कि शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों के संपादन के साथ ही की सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाया जायेगा, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। नवागंतुक जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आम जनता की शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जन शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जायेगा। नवागंतुक जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र पर ही निवास करेंगे और जनता की समस्याओं के निस्तारण के साथ अपने कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में जनहित के नवाचारी जो कार्य संचालित हो रहे हैं, उनको आगे भी लगातार संचालित किया जायेगा।
जिलाधिकारी दीपा रंजन ने बताया कि वे बिहार के बेगूसराय जनपद की निवासी हैं और 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व बदायूं में जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थीं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्या, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-बांदा : प्रशिक्षण वर्ग में महिलाओं को मिला आधी आबादी की ताकत दिखाने का मूलमंत्र