संभल: ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, चालक फरार

संभल: ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, चालक फरार

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। गंगा स्नान के बाद घर लौट रहे बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि उसकी भाभी और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। गवां अनूपशहर मार्ग पर हुए हादसे में चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने …

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। गंगा स्नान के बाद घर लौट रहे बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि उसकी भाभी और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। गवां अनूपशहर मार्ग पर हुए हादसे में चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

थाना कैला देवी क्षेत्र के गांव गौंहत निवासी 35 वर्षीय रामजस पुत्र तेजपाल सोमवार की शाम को अनूपशहर में गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने गया था। उसके साथ थाना क्षेत्र के गांव चाचू नागल निवासी फुफेरी भाभी भूरी पत्नी सतपाल और उसका बेटा अखिलेश भी था। मंगलवार की सुबह गंगा स्नान करने के बाद तीनों बाइक से घर लौट रहे थे।

रामजस जैसे ही रजपुरा थाना क्षेत्र में गवां अनूपशहर मार्ग पर दीपपुर डांडा गांव के पास स्थित चामुंडा मंदिर के सामने पहुंचा तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। जिसके कारण तीनों सड़क पर गिर गए। हादसे में रामजस की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि भूरी व उसका बेटा अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोग एकत्र होते देख चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया। युवक की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो वे रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे।मृतक के चाचा औतारी सिंह पुत्र वेनी सिंह ने ट्रैक्टर ट्राली के नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।

ये भी पढ़ें:- संभल : कब्र से निकलवाया नवजात बच्ची का शव, डीएम के आदेश पर एसडीएम व सीओ ने की कार्रवाई