मेरठ: जलनिगम की लापरवाही से गैस पाइप लाइन में लगी आग, एक कर्मचारी समेत दो झुलसे

मेरठ: जलनिगम की लापरवाही से गैस पाइप लाइन में लगी आग, एक कर्मचारी समेत दो झुलसे

मेरठ। सूरजकुंड, आर्यनगर क्षेत्र में सोमवार देर रात गेल गैस की पाइपलाइन में आग लग गई। आग बुझाने के दौरान इंदिरा नगर निवासी अंकित और एक कर्मचारी झुलस गए। दोनों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जल निगम की लापरवाही के कारण आग लगने की घटना बताई जा रही है। …

मेरठ। सूरजकुंड, आर्यनगर क्षेत्र में सोमवार देर रात गेल गैस की पाइपलाइन में आग लग गई। आग बुझाने के दौरान इंदिरा नगर निवासी अंकित और एक कर्मचारी झुलस गए। दोनों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जल निगम की लापरवाही के कारण आग लगने की घटना बताई जा रही है।

सूरजकुंड आर्यनगर क्षेत्र में जलनिगम की ओर से कार्य चल रहा है। गड्ढा खोदने के दौरान कर्मचारियों ने गेल गैस लाइन के पास गड्ढा खोद दिया। जिस, कारण देर रात अचानक लाइन में आग लग गई। आग लगते देख लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोग घरों से सड़क पर आ गए। सूचना मिलने पर आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान अंकित और एक कर्मचारी झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गेल कंपनी के सीजीएम विनय कुमार का कहना है कि सभी विभागों को गैस पाइपलाइन के पास कार्य ना करने के निर्देश पहले से ही दिए गए हैं। परंतु, बिना अनुमति के लिए कार्य कराया जा रहा है। जिस कारण हादसा हुआ। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। अस्पताल में भर्ती दोनों झुलसे लोगों की हालत ठीक है।

ये भी पढ़ें : मेरठ: हर हर शंभू गाने वाली फरमानी नाज का भाई डकैती मामले में गिरफ्तार, पिता और जीजा भी सरिया लूट गिरोह में शामिल

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट
वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, 10 पुलिसकर्मी घायल
संतकबीर नगर: हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, पत्नी से अवैध संबंध के चलते की थी हत्या
12 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था मोहनजोदड़ो की खोज करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार राखलदास बनर्जी का जन्म
प्रयागराज : केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच सौंपने के नियमों को किया स्पष्ट