मेरठ: हर हर शंभू गाने वाली फरमानी नाज का भाई डकैती मामले में गिरफ्तार, पिता और जीजा भी सरिया लूट गिरोह में शामिल

मेरठ: हर हर शंभू गाने वाली फरमानी नाज का भाई डकैती मामले में गिरफ्तार, पिता और जीजा भी सरिया लूट गिरोह में शामिल

मेरठ। सरधना पुलिस ने सरिया लूट के मामले में यूट्यूबर फरमानी नाज के भाई समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग सरिया लूटते थे। सरिया लूट में फरमानी नाज के पिता और जीजा भी शामिल है, जो पुलिस पकड़ से अभी दूर हैं। सरिया लूटने के मामले में मुजफ्फरनगर के मोहम्मद लोहड्डा निवासी …

मेरठ। सरधना पुलिस ने सरिया लूट के मामले में यूट्यूबर फरमानी नाज के भाई समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग सरिया लूटते थे। सरिया लूट में फरमानी नाज के पिता और जीजा भी शामिल है, जो पुलिस पकड़ से अभी दूर हैं।

सरिया लूटने के मामले में मुजफ्फरनगर के मोहम्मद लोहड्डा निवासी यूट्यूबर फरमानी नाज के भाई अरमान समेत आठ लोगों को सरधना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो क्विंटल सरिया बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि टेहरकी गांव स्थित निर्माणाधीन टंकी व कई जगहों से उन्होंने सरिया लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इन वारदातों को अंजाम देने के दौरान यूट्यूबर फरमानी के पिता आरिफ और जीजा इरशाद भी शामिल रहे।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि एक महीने पहले टेहरकी गांव में बन रही पानी की टंकी पर चौकीदार को बंधक बनाकर सरिया लूटा गया था। बदमाश चौकीदार का मोबाइल भी लूटकर ले गए थे। रविवार रात सूचना मिली कि सरिया लूट गिरोह के सदस्य खिर्वा जलालपुर में लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं, जिस पर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। वारदात करने जा रहे हैं।

आरोपियों में कंकरखेड़ा निवासी अनुज, मोनू, शाकिर, इरशाद, शाहरुख, टेहरकी गांव सरधना निवासी फिरोज और मोहम्मदपुर लोहड्डा मुजफ्फरनगर निवासी अरमान को गिरफ्तार किया गया। जबकि, फरमानी नाज के पिता आरिफ और जीजा इरशाद फरार है। सरिया लूट गिरोह के यूट्यूबर फरमानी का भाई अरमान और जीजा इरशाद सरगना है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो क्विंटल सरिया बरामद किया है।

पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने फरार आरिफ और इरशाद की तलाश में मुजफ्फरनगर में देर रात दबिश दी। लेकिन, दोनों पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके।

ये भी पढ़ें : मेरठ: मखदूमपुर गंगा मेले में फायरिंग, दो युवकों को लगी गोली, एक की मौत

हर हर शंभू गाने से चर्चित हुई थी फरमानी नाज
कांवड़ यात्रा के दौरान हर हर शंभू गाने ने शिव भक्तों को अपनी ओर आकर्षित किया था। यूट्यूब पर यह गाना लोगों की पहली पसंद बना हुआ था। इस गाने से मुजफ्फरनगर के लोहड्डा गांव निवासी फरमानी नाज चर्चित हुई थी और लोगों ने उनकी आवाज की जमकर प्रशंसा की। परंतु, अलिप्सा पांडे द्वारा यह गाना संस्कृत में उनके द्वारा पहले गाए जाने की बात जब सामने आई तो यूट्यूब ने फरमानी नाज द्वारा गाया गाना यूट्यूब से हटा दिया था। फरमानी नाज के इस गाने को गाने को लेकर काफी बवाल भी मचा था। उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया था, जिस पर उन्होंने प्रेस वार्ता कर ऐसे किसी फतवे को मानने से इंकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें : Video: ‘हर हर शंभू’ गाने पर इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज से देवबंद के उलेमा हुए नाराज

ताजा समाचार