बरेली: प्रेमिका से फोन पर बात करता था युवक, भाइयों ने कर दी पिटाई, प्रेमी ने किया आत्महत्या का प्रयास

बरेली,अमृत विचार। प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को मोबाइल से बात करते हुए देखा और उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, उसका मोबाइल भी छीन लिया। इससे आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। क्या है मामला? मामला थाना इज्जत नगर के …
बरेली,अमृत विचार। प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को मोबाइल से बात करते हुए देखा और उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, उसका मोबाइल भी छीन लिया। इससे आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है मामला?
मामला थाना इज्जत नगर के मठ लक्ष्मीपुर का है। जहां कुनाल (25) ने बताया की उसका पड़ोस की रहने वाली 18 वर्षीय युवती से पिछले 5 सालों से अफेयर चल रहा है। जिसके चलते वह फोन पर बात करते थे। किसी तरीके से युवती के परिवार के लोगों ने उसे फोन पर बात करते देख लिया। इसका विरोध करते हुए युवती के भाइयों ने उसे घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की और मोबाइल छीन लिय।
आत्महत्या का प्रयास
इस घटना से आहत होकर कुनाल ने फांसी लगाने का प्रयास किया। परिवार के लोगों ने उसे देख लिया और आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर कुनाल को निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें : बरेली कॉलेज में छात्र नेताओं की दबंगई, प्रवेश प्रक्रिया हुई बंद