मुरादाबाद : कोहरे और शीतलहर में दुर्घटना से बचने के लिए बरतें सावधानी

मुरादाबाद,अमृत विचार। ठंड और कोहरे में बढ़ रहे सड़क हादसों पर अंकुश के लिए जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है। गन्ना व भूसा लदे वाहनों पर क्षमता से अधिक वजन लेकर न चलने से सहित गाड़ियों में ब्रेक और लाइट ठीक रखने को कहा है। कोहरे के …
मुरादाबाद,अमृत विचार। ठंड और कोहरे में बढ़ रहे सड़क हादसों पर अंकुश के लिए जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है। गन्ना व भूसा लदे वाहनों पर क्षमता से अधिक वजन लेकर न चलने से सहित गाड़ियों में ब्रेक और लाइट ठीक रखने को कहा है।
कोहरे के चलते सड़कों पर दृश्यता कम होने और यातायात नियमों की अनदेखी जिंदगी पर भारी पड़ रही है। हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस को अधिक संजीदा होने और वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की सलाह जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने दी है। आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र का कहना है कि जिंदगी अनमोल है। सड़क दुर्घटना लापरवाही का परिणाम है। सावधानी हटी-दुर्घटना घटी।
उनका कहना है कि गन्ना व भूसा लदे वाहनों जैसे ट्राली, ट्रक, बैलगाड़ी पर क्षमता से अधिक वजन लाद कर चलने वाले वाहनों के अलावा बसों, ट्रकों और चार पहिया वाहनों की तेज गति और जरा सी चूक जिंदगी को खतरे में डालती है। इससे बचने के लिए सभी को सतर्क रहना चाहिए। इन नियमों का पालन करें खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में न डालें।
यह बरतें सावधानी
- वाहनों में रेडियम पट्टी लगवाएं, प्राथमिक चिकित्सा किट साथ रखें।
- शाल और कंबल ओढ़कर गाड़ी न चलाएं।
- दोपहिया वाहन चालक गर्म कपड़े, दस्ताने, हेलमेट पहने
- वाहनों के ब्रेक, लाइट्स ठीक रखें, आगे-पीछे रेडियम पट्टी लगवा लें
- दो से अधिक लोग एक दोपहिया वाहन पर न बैठें और अधिक वजन लेकर न चलें
- वाहन चलाते समय ढीले-ढाले की बजाय फिटिंग के कपड़े पहनें
- वाहन चालक रात में डीपर का प्रयोग करें
- दोपहिया वाहन चालक कोहरे या शीतलहर में जरूरी होने पर ही वाहन लेकर बाहर निकलें
- गलत साइड से गाड़ी लेकर न जाएं और न बिना देखे ओवरटेक करें
- सड़क पार करते समय इंडीकेटर का प्रयोग कुछ दूर पहले से करें
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : चार साल बाद यूपी 112 को मिलेंगे 350 नए कर्णधार