Aaron Carter Death: पॉपुलर सिंगर-रैपर आरोन कार्टर की मौत, घर के बाथटब में मिला शव
कैलिफोर्निया। मशहूर सिंगर और रैपर आरोन कार्टर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। आरोन कार्टर 34 साल के थे। कार्टर का शव उनके कैलिफोर्निया स्थित घर के बाथटब में मिला। आरोन कार्टर, बैकस्ट्रीट बॉयज फेम निक कार्टर के भाई थे। फैंस को उनकी मौत से बड़ा शॉक लगा है। ये भी पढ़ें:-पिंक-ऑरेंज आउटफिट …
कैलिफोर्निया। मशहूर सिंगर और रैपर आरोन कार्टर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। आरोन कार्टर 34 साल के थे। कार्टर का शव उनके कैलिफोर्निया स्थित घर के बाथटब में मिला। आरोन कार्टर, बैकस्ट्रीट बॉयज फेम निक कार्टर के भाई थे। फैंस को उनकी मौत से बड़ा शॉक लगा है।
ये भी पढ़ें:-पिंक-ऑरेंज आउटफिट में रकुल प्रीत सिंह का दिखा स्टाइलिश अंदाज, तस्वीरें देख सादगी पर फिदा हुए फैंस
पॉप आइकन कहे जाने वाले पॉपलुर सिंगर और रैपर आरोन कार्टर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। उनका शव उनके कैलिफोर्निया स्थित घर से संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है। बेहद कम उम्र में ही आरोन कार्टर ने काफी पॉपुलैरिटी बटोर ली थी। आरोन कार्टर की मौत से फैंस शॉक्ड रह गए। एल्बम Aaron’s Party से वह खूब पॉपुलर हुए थे। Aaron की अचानक मौत ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। हालांकि उनके मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सिंगर के निधन की जानकारी उनके एजेंट टेलर हेलगेसन ने दी। जो अम्ब्रेला मैनेजमेंट में काम करते हैं।
1997 में अपना पहला स्टूडियो एल्बम
काफी कम उम्र में आरोन ने अपना पहला एल्बम लॉन्च किया था। आरोन कार्टर ने 1997 में अपना पहला स्टूडियो एल्बम लॉन्च किया था। आरोन का यह एल्बम खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उनका दूसरा एल्बम ‘आरोन की पार्टी’ 2000 में रिलीज हुई थी। आरोन कार्टर ने डिज्नी और निकलोडियन के कुछ शोज में एक्टिंग भी की थी। इसके अलावा वह ‘डांसिंग विद द स्टार्स’ के सीजन 9 में एक कंटेस्टेंट के रूप में भी नजर आए थे।
आरोन कार्टर विवाद में भी फंसे
आरोन कार्टर का संबंध विवादों से भी रहा। उन्हें एक बार नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में आरोन कार्टर ने 2019 में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह कुछ मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपना इलाज करवाने की भी कोशिश की थी। आरोन कार्टर की रहस्यमय मौत से फैंस शॉक में हैं।
ये भी पढ़ें:-Vestibular Hypofunction बीमारी से जूझ रहे एक्टर वरुण धवन, जानें इसके लक्षण व बचाव