बहराइच: अवैध खनन में लगी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज, चालक फरार

बहराइच: अवैध खनन में लगी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज, चालक फरार

मूर्तिहा, बहराइच। अवैध खनन में लगी दो ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा। चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया है। जबकि फरार मालिक और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के अमृतपुर पुरैना गांव में अवैध …

मूर्तिहा, बहराइच। अवैध खनन में लगी दो ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा। चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया है। जबकि फरार मालिक और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के अमृतपुर पुरैना गांव में अवैध खनन जोरों से चल रहा था। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने गुरुवार के अंक में किया था।

खबर का संज्ञान लेकर खनन अधिकारी शनिवार को गांव में छापेमारी के लिए पहुंचे। मूर्तिहा पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन स्थल पर छापेमारी की। मौके से बालू लदी दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया। पुलिस को देखकर चालक फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा ने बताया कि दो ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है। मौके से चालक और अन्य फरार हो गए थे। इनकी तलाश की जा रही है। वहीं टीम की छापेमारी को लेकर अवैध खनन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: सात दिन की कस्टडी रिमांड पर रहेंगे अब्बास अंसारी, ईडी की अपील पर कोर्ट का आदेश

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद