बांदा : 501 दीप जलाकर लिया स्वच्छता का संकल्प

बांदा : 501 दीप जलाकर लिया स्वच्छता का संकल्प

अमृत विचार, बांदा। देवोत्थानी एकादशी पर कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के राम सरोवर घुम्मा तालाब की निर्मलता वा पवित्रता को बनाए रखने के लिए नगर के समाजसेवियों द्वारा पांच सौ एक दीप जलाकर उसके अस्तित्व प्राचीन ऐतिहासिकता को बनाए रखने के लिए जलाए गए वा उसकी स्वच्छता का संकल्प लिया गया। …

अमृत विचार, बांदा। देवोत्थानी एकादशी पर कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के राम सरोवर घुम्मा तालाब की निर्मलता वा पवित्रता को बनाए रखने के लिए नगर के समाजसेवियों द्वारा पांच सौ एक दीप जलाकर उसके अस्तित्व प्राचीन ऐतिहासिकता को बनाए रखने के लिए जलाए गए वा उसकी स्वच्छता का संकल्प लिया गया।

अतर्रा कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम राम सरोवर घुम्मा तालाब को साफ स्वच्छ व उसके अस्तित्व को बचाने को लेकर लंबे समय से अभियान चला रहे समाजसेवी व अधिवक्ता सूरज बाजपेई की पहल के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए समाजसेवियों ने उसके निर्मलता व पवित्रता को बचाने को लेकर एक नई परंपरा की शुरुआत कर शुक्रवार को देवोत्थानी एकादशी पर चलो राम सरोवर करें दीपदान कार्यक्रम के तहत 501 दीप जलाकर एक अनोखी मिसाल पेश की।

कार्यक्रम का उद्घाटन गौरा बाबा धाम के महंत पुरुषोत्तम दास महाराज ने दीप प्रज्वलित कर आयोजक मंडल के इस कार्यक्रम से समाज को जल स्रोतों को बचाने की प्रेरणा वाला कार्यक्रम बताया।

कार्यक्रम के संयोजक श्री बाजपेई ने सभी से राम सरोवर के अस्तित्व प्राचीनता को बचाने की अपील की है। कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव अधिवक्ता व सपा नेता विवेक विंदू तिवारी कांग्रेस के प्रांतीय नेता अविरल पांडे जगदीश गुप्ता विक्की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अर्जुन मिश्रा वरिष्ठ नागरिक श्यामसुंदर तिवारी रिटायर्ड शाखा प्रबंधक रमेश चंद्र कोरी युवा नेता मोहम्मद नसीम मनीष तिवारी समाजसेवी सुरेश व्यास प्रभाकर पांडे बृजभूषण बाजपेई उमाशंकर बाजपेई अधिवक्ता लखन मिश्रा सोमचंद जाटव रवि भूषण बाजपेई शशिभूषण बाजपेई छोटू त्रिपाठी जवाहरलाल दीपू तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने दीपदान कर राम सरोवर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।

दीपदान के दौरान लंबे अरसे से अंधेरे में डूबा ऐतिहासिक राम सरोवर झिलमिला उठा सरोवर के तट पर सैकड़ों दीप से इस प्रकार से आयोजकों ने सजाया की पूरा सरोवर जगमगा उठा और उसकी सुंदरता में चार चांद लग गए।

यह भी पढ़ें:- दीपोत्सव : तीर्थक्षेत्र में लाखों श्रद्धालुओं ने दीपदान कर कमाया पुण्य

ताजा समाचार