पुलिस की हिदायत : सड़क पर मनाया जन्मदिन का जश्न, फिर करनी पड़ी सफाई

पुलिस की हिदायत : सड़क पर मनाया जन्मदिन का जश्न, फिर करनी पड़ी सफाई

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के 1090 चौराहे पर बीती रात कुछ लोगों का केके साफ करते वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से ट्रेंड हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक बर्थडे पार्टी मनाने यहां पर पहुंचे थे। बीच सड़क पर युवकों ने केक काटा और चारों तरफ गंदगी फैला दी। हालांकि, युवकों …

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के 1090 चौराहे पर बीती रात कुछ लोगों का केके साफ करते वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से ट्रेंड हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक बर्थडे पार्टी मनाने यहां पर पहुंचे थे। बीच सड़क पर युवकों ने केक काटा और चारों तरफ गंदगी फैला दी।

हालांकि, युवकों की हरकत मौजूद पुलिसकर्मियों ने देख ली। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवकों की फटकार लगाते हुए उनसे केक और सड़क पर फैलाई गई गंदगी को साफ करवाया। पुलिस इंस्पेक्टर के द्वारा उठाए गए कदम की सभी लोग सराहना भी कर रहे हैं, तो यूर्जस अपना रि-एक्शन भी दे रहे है।

शुक्रवार की रात गौतमपल्ली थानाक्षेत्र के 1090 चौराहे पर कोतवाल सुधीर अवस्थी युवकों को बीच सड़क हुड़दंग करते हुए देख वहां पहुंचे। केके काटने के बाद युवकों ने गंदगी फैला दी। यह देखकर इंस्पेक्टर का पारा चढ़ गया। फटकार लगाते हुए कहा कि यह तरीका गलत है जोकि सड़क को घर बना रखे हो।

जिसके बाद कोतवाल ने युवकों से केक उठाकर सड़क को साफ करने के कहा। वहां मौजूद सभी लोगों ने गलती मानते हुए सड़क को साफ किया। सुधीर अवस्थी एसएचओ गौतम पल्ली ने युवकों को हिदायत दी और कहा दोबारा कभी ऐसा किसी चौराहे पर ऐसा मत करना।

बता दें कि राजधानी के तमाम क्षेत्रों ने लोग आधी रात को सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाते है और उनका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल भी होता है। हालांकि, लखनऊ पुलिस ने सभी को सख्त हिदायत देते हुए या निर्देश दिए हैं अगर कोई भी हुड़दंग और इस तरीके की प्रक्रिया करते हुए पाया गया तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : जन्मदिन पार्टी मनाकर घर लौट रहे दोस्तों पर हमला