सीतापुर: टीएलएम मेले में दिखी बच्चो की प्रतिभा, बीएसए ने की बच्चों से बातचीत

अमृत विचार सीतापुर। सीतापुर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत विज्ञान प्रदर्शनी एवं T.LM मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी प्रतिभा देखने को मिली। इस दौरान आयोजित क्विज प्रतियोगिता मे चयनित शीर्ष 5-5 छात्र छात्राओं ने विज्ञान माडल के साथ प्रतिभाग किया। जिसका निर्णायक मण्डल (प्राचार्य डायट की …
अमृत विचार सीतापुर। सीतापुर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत विज्ञान प्रदर्शनी एवं T.LM मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी प्रतिभा देखने को मिली। इस दौरान आयोजित क्विज प्रतियोगिता मे चयनित शीर्ष 5-5 छात्र छात्राओं ने विज्ञान माडल के साथ प्रतिभाग किया। जिसका निर्णायक मण्डल (प्राचार्य डायट की अध्यक्षता में गठित) द्वारा मूल्यांकन किया गया। विजेता शीर्ष 10 बच्चों को मोमेन्टो, विज्ञान किट एवं विज्ञान पुस्तक, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शेष सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया।
टी.एम. एम. मेले मे प्रत्येक ब्लाक से 1-1 चयनित उत्कृष्ट TLM-वाले शिक्षको द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे से निर्णायक मंडल द्वारा रामेन्द्र कुमार वर्मा को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मे शिवम चौधरी प्रथम पुरस्कार देते हुए राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों व शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अन्त मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार द्वारा समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया गया।
ये भी पढ़े:- उन्नाव: नशे में धुत्त शिक्षक का गाली देते VIDEO VIRAL, बीएसए ने किया निलंबित