बहराइच: सड़क पर पहुंचा अजगर तो थम गया आवागमन

बहराइच, मिहीपुरवा। जिले के मोतीपुर रेंज के वन बैरियर के पास देर रात को एक अजगर सड़क पार कर रहा था। जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई। अजगर के सड़क पार करने पर आवागमन बहाल हो सका। कतर्नियाघाट वन्ययजीव प्रभाग अन्तर्गत मोतीपुर वन बैरियर के निकट कतर्निया मिहींपुरवा मार्ग पर रात को अजगर सड़क पार …
बहराइच, मिहीपुरवा। जिले के मोतीपुर रेंज के वन बैरियर के पास देर रात को एक अजगर सड़क पार कर रहा था। जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई। अजगर के सड़क पार करने पर आवागमन बहाल हो सका। कतर्नियाघाट वन्ययजीव प्रभाग अन्तर्गत मोतीपुर वन बैरियर के निकट कतर्निया मिहींपुरवा मार्ग पर रात को अजगर सड़क पार कर रहा था। अजगर को देख राहगीर सहम गये।
वाहन की रफ्तार थम गई। कर्तनिया जाने वाली पीडब्लूडी रोड पर अजगर रेंगता दिखा। अजगर को देख दोनों तरफ के वाहन थम गए। थोड़ी देर अजगर सड़क पर ही रुका रहा फिर रेंगता हुआ धीरे धीरे मार्ग किनारे लगी झाड़ियों में चला गया। मिहींपुरवा व्यवसायी अनूप मोदी ने बताया कि अजगर को देख सभी लोग पहले तो डर कर रुक गये लेकिन अजगर के झाड़ियों में चले जाने के बाद हम लोग अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। लगभग पांच मिनट तक आवागमन रुका रहा।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: अब जीडीएस नर्सिंग इंचार्ज ने गलत इलाज का आरोप लगा डीएम दिया पत्र