मुरादाबाद : डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कहा- डेंगू मरीजों के इलाज में न हो लापरवाही

मुरादाबाद : डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कहा- डेंगू मरीजों के इलाज में न हो लापरवाही

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में डेंगू के बढ़ते कहर से बेहाल मरीज और परिवार के लोगों को बेहतर इलाज दिलाने की व्यवस्था की निगरानी के लिए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डेंगू वार्ड, पैथोलॉजी और इमरजेंसी में जाकर मरीजों और उनके परिवार वालों से बातचीत कर इलाज में कमी …

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में डेंगू के बढ़ते कहर से बेहाल मरीज और परिवार के लोगों को बेहतर इलाज दिलाने की व्यवस्था की निगरानी के लिए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डेंगू वार्ड, पैथोलॉजी और इमरजेंसी में जाकर मरीजों और उनके परिवार वालों से बातचीत कर इलाज में कमी आदि की जानकारी ली।

प्रमुख अधीक्षक से डेंगू वार्ड में बेड कम पड़ने पर अतिरिक्त वार्ड में प्रबंध करने का निर्देश दिया। एलाइजा जांच की संख्या बढ़ाने, समय से रिपोर्ट देकर इलाज में सहयोग करने और रोगियों व उनके परिवार वालों से सौम्य व्यवहार करने की नसीहत दी। कहा कि पीड़ित की भावना और उसकी स्थिति को समझकर काम करें। डेंगू मरीजों के इलाज में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बच्चों को टीके लगाने में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, शहर में ही नहीं पहुंची टीम