चित्रकूट : शिक्षक बोले, प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही कच्ची भुजिया

अमृत विचार, चित्रकूट। जिले के ब्लाक संसाधन केंद्रों में चल रहे सेवारत प्रशिक्षण के दौरान दिए जाने वाले नाश्ते और खाने की गुणवत्ता पर शिक्षकों में सवालिया निशान लगाए हैं। इनका आरोप है कि मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय ने इसकी …
अमृत विचार, चित्रकूट। जिले के ब्लाक संसाधन केंद्रों में चल रहे सेवारत प्रशिक्षण के दौरान दिए जाने वाले नाश्ते और खाने की गुणवत्ता पर शिक्षकों में सवालिया निशान लगाए हैं। इनका आरोप है कि मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय ने इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजकर भी की है।
जिले की सभी बीआरसी में इस समय शिक्षकों का सेवारत प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। अखिलेश ने बताया कि इसमें खाने नाश्ते का टेंडर फैजाबाद की किसी फर्म को मिला था। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित फर्म द्वारा गुणवत्ताविहीन खाना और नाश्ता दिया जा रहा है। प्रतिदिन पूरियां खिलाई जा रही हैं।
उन्होने बताया कि संघ की सभी इकाइयों ने इस संबंध में ज्ञापन भी दिया था। इस पर पहाड़ी खंड शिक्षाधिकारी ने बीआरसी में मीनू भी चस्पा कराया गया । उन्होंने रोष जताया कि इसके बाद भी ठेकेदार द्वारा मीनू अनुसार खाना-नाश्ता नहीं दिया जा रहा है।
बताया कि ठेकेदार का कहना है कि जब तक उच्चाधिकारी इस संबंध में नहीं कहेंगे वह मीनू के अनुसार खाना-नाश्ता नहीं दे पाएगा। उन्होंने इस संबंध में सीडीओ से अनुरोध किया कि वह ठेकेदार को मीनू के अनुसार भोजन और नाश्ता दिए जाने का निर्देश दें।
यह भी पढ़ें:- बरेली: मिड-डे मील के नाम पर बच्चों से छिलवाई जा रही घुइयां, वीडियो वायरल