अयोध्या : कोरोना की तर्ज पर शुरू हुआ डेंगू बुलेटिन, अब तक 589 मरीज

अमृत विचार, अयोध्या। डेंगू के डंक को लेकर अब तक आल इज वेल का राग अलापने वाले स्वास्थ्य विभाग की नींद आखिरकार गुरुवार को टूट ही गई। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना काल में चलाए गए कोरोना बुलेटिन की तर्ज पर अब दैनिक डेंगू मेडिकल बुलेटिन शुरू किया है। गुरुवार को जारी बुलेटिन में डेंगू मरीजों …
अमृत विचार, अयोध्या। डेंगू के डंक को लेकर अब तक आल इज वेल का राग अलापने वाले स्वास्थ्य विभाग की नींद आखिरकार गुरुवार को टूट ही गई। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना काल में चलाए गए कोरोना बुलेटिन की तर्ज पर अब दैनिक डेंगू मेडिकल बुलेटिन शुरू किया है। गुरुवार को जारी बुलेटिन में डेंगू मरीजों की संख्या के साथ व्यवस्थाओं का लेखा-जोखा दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के डेंगू बुलेटिन के अनुसार जिले में 1 अक्टूबर 22 से अब तक कुल 589 मरीज पाए गए हैं। जिनमें शहरी क्षेत्र के 301 और ग्रामीण क्षेत्र के 186 रोगी मिले हैं। जबकि गैर जनपदों के मरीजों की संख्या 102 है। गुरुवार को क्षेत्रीय निदान केन्द्र में 29 डेंगू पाजटिव जांच में पाए गए।
क्षेत्रीय निदान केन्द्र एलाइजा जांच के लिए 71 और दर्शननगर मेडिकल कॉलेज में 29 सैम्पल लिए गए। मेडिकल कॉलेज में 5 तो जिला अस्पताल में 17 डेंगू मरीज भर्ती हैं। श्रीराम चिकित्सालय में डेंगू के दो मरीज भर्ती हैं। एसीएमओ नोडल अधिकारी डा अंसार अली ने बताया कि डेंगू बुलेटिन नियमित रूप से जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि डेंगू कंट्रोल रुम के नम्बर 7081670802 / 8881004894 है। कोई भी इस पर डेंगू संबधित जानकारी दे और ले सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में 25 रैपिड रिस्पांस टीमों का संचालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- डेंगू का डंक : खड़ेहीजार व मवईजार में तीन दर्जन डेंगू के मरीज