बरेली: निकाय चुनाव के संबंध में आईएमसी प्रमुख की मौजूदगी में मीटिंग हुई संपन्न

बरेली: निकाय चुनाव के संबंध में आईएमसी प्रमुख की मौजूदगी में मीटिंग हुई संपन्न

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान की मौजूदगी में राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर नफीस खान की अध्यक्षता में निकाय चुनाव को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आईएमसी कार्यालय पर आज एक मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि निकाय चुनावों में आईएमसी पूरी ताक़त से चुनाव लडेगी। वहीं चुनावों के संबंध …

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान की मौजूदगी में राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर नफीस खान की अध्यक्षता में निकाय चुनाव को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आईएमसी कार्यालय पर आज एक मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि निकाय चुनावों में आईएमसी पूरी ताक़त से चुनाव लडेगी। वहीं चुनावों के संबंध में अलग-अलग कमेटी गठित की जाएंगी, जो आवेदको की छवि, क्षेत्र की जनता पर पकड़ और स्थानीय वोटर के सर्वे के आधार पर आईएमसी प्रमुख को अवगत कराएंगे। जिस पर आईएमसी प्रमुख अंतिम निर्णय लेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: हाथरस में कार और ट्रक की टक्कर, बरेली के तीन श्रृद्धालुओं की मौत

आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि चेयरमैन पद के लिए जो उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा से विधिवत रूप से क्षेत्र के 10-10 साफ़ सुथरी छवि के सम्मानित और क्षेत्र में पहचान रखने वाले प्रस्तावकों के साथ दोबारा आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए यह शर्ते‍ं सभी पद के प्रत्याशियों पर लागू होंगी उधर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने आवेदन स्वीकार करने के लिए चार सदस्य कमेटी का गठन किया।

जिसमें डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, अफजाल बेग शामिल होंगे। इसके अलावा चार अन्य कमेटी गठित की जाएंगी। जिसमें जिला, शहर, तहसील  अध्यक्ष शामिल रहेंगे। जो सर्वे के आधार पर मजबूत प्रत्याशियों की रिपोर्ट कोर कमेटी को देंगे। जिसके आधार पर प्रत्याशी घोषित किए जायेंगे। मीटिंग में डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी, गोलू मिर्जा, जावेद खान, फरहत खान, साजिद सकलेनी, मकदूम बेग, रईस कुरेशी, मौलाना जीशान, फरमान रज़ा, सलीम खान, कामरान अहमद, रूकसार रज़ा, रईस रज़ा, मोइन सिद्दीकी, राजा अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: GRP पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, तीन मोबाइल और लॉकेट बरामद कर भेजा जेल