रुद्रपुर: रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस से की हाथापाई

रुद्रपुर: रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस से की हाथापाई

रुद्रपुर, अमृत विचार। गाड़ियों में शराब पिलाने के आरोप में पुलिस ने एक रेस्टोरेंट स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की है। पुलिस ने रेस्टोरेंट स्वामी पर हाथापाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार कोतवाली में तैनात एसएसआई कमाल हसन टीम के साथ …

रुद्रपुर, अमृत विचार। गाड़ियों में शराब पिलाने के आरोप में पुलिस ने एक रेस्टोरेंट स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की है। पुलिस ने रेस्टोरेंट स्वामी पर हाथापाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस के अनुसार कोतवाली में तैनात एसएसआई कमाल हसन टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी नैनीताल हाईवे पर मुख्य बाजार के पास एक रेस्टोरेंट के सामने सड़क पर तीन वाहन खड़े दिखे। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाने का प्रयास किया तो प्रत्येक कार में कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे। बताया कि रेस्टोरेंट स्वामी द्वारा उन्हें कार में खाने का सामान देकर सर्विस दी जा रही है।

पुलिस ने सभी को कार से उतारकर उनका चालान करना शुरू कर दिया। जिस पर रेस्टोरेंट स्वामी किच्छा निवासी रवि कुमार बाहर आया तो चालान किये जाने का विरोध करते हुए चालान करने से रोकने लगा। साथ ही वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर सरकारी वाहन में बैठाया तो वह हाथापाई करने लगा। जिसके बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई और संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया।

ताजा समाचार

Etawah में सखी वन स्टॉप सेंटर में किशोरी ने दी जान: किचन में लगाई फांसी, कानपुर के नारी निकेतन केंद्र में भेजा जाना था
रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट