लखनऊ: कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

लखनऊ: कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

लखनऊ, अमृत विचार। योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में तकरीबन 22 प्रस्तावों पर मुहर लग गयी है। कैबिनेट बैठक में पास हुए प्रस्तावों की ब्रीफिंग कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लोकभवन में दी। उन्होंने बताया कि यूपी में नयी शीरा नीति को मंजूरी दे दी गयी है। साथ ही अब बेसिक और माध्यमिक शिक्षा …

लखनऊ, अमृत विचार। योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में तकरीबन 22 प्रस्तावों पर मुहर लग गयी है। कैबिनेट बैठक में पास हुए प्रस्तावों की ब्रीफिंग कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लोकभवन में दी। उन्होंने बताया कि यूपी में नयी शीरा नीति को मंजूरी दे दी गयी है। साथ ही अब बेसिक और माध्यमिक शिक्षा का एक ही निदेशक होगा, इस आशय का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है। सुरेश खन्ना ने कहा कि नयी शिक्षा नीति के लिए ये आवश्यक कदम उठाया गया है। इसके आलावा ईज़ ऑफ दोंग बिज़नेस, गृह विभाग से जुड़े कई प्रस्ताव भी पास किये गए हैं।

ये भी पढ़ें-प्रिंस कॉम्पलेक्स में लगी आग, कोचिंग में पढ़ रहे बच्चों के फंसने की सूचना, दमकल की गाड़ियां मौजूद