दर्दनाक मौत : चलती बस में चढ़ते समय परिचालक गिरा, पहिया के नीचे दबा

दर्दनाक मौत : चलती बस में चढ़ते समय परिचालक गिरा, पहिया के नीचे दबा

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। चलती बस में चढ़ते समय पैर फिसलने से पहिया के नीचे आए संविदा परिचालक की मौत हो गई। इसकी सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। एआरएम ने लोहिया अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। शहर के मोहल्ला मेमरान टैगोर कॉलोनी निवासी बृजेश कुमार सिंह रोडवेज विभाग में संविदा पर परिचालक …

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। चलती बस में चढ़ते समय पैर फिसलने से पहिया के नीचे आए संविदा परिचालक की मौत हो गई। इसकी सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। एआरएम ने लोहिया अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

शहर के मोहल्ला मेमरान टैगोर कॉलोनी निवासी बृजेश कुमार सिंह रोडवेज विभाग में संविदा पर परिचालक थे। वह फर्रुखाबाद डिपो की बस से दिल्ली गए थे। बुधवार शाम को दिल्ली से लौटी बस फतेहगढ़ वर्कशॉप गई। बृजेश कुमार वहां उतर कर सड़क पर चले आए। कुछ दूर में दूसरी बस को फर्रुखाबाद जाता देखकर उस पर दौड़ कर चढ़ने लगे।

उनका पैर फिसल गया और वह बस के पहिया के नीचे आ गए। चालक ने बस को रोक दिया। एंबुलेंस से बृजेश कुमार को लोहिया अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टर ने बृजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर एआरएम आरसी यादव लोहिया अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पत्नी नीलम, पुत्री अंकता, कनक व पुत्र अजय प्रताप समेत अन्य परिजन लोहिया आए। शव देखकर रोने बिलखने लगे।

यह भी पढ़ें:- सड़क हादसा : टैंकर ने ऑटो में मारी टक्कर, पांच सवारी घायल, दो की हालत नाजुक