बरेली: योगी सरकार और सीओ सेकेंड का खौफ, हिस्ट्रीशीटर ने छोड़ा अपराध का रास्ता
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। योगी सरकार का खौफ और सीओ सेकंड के समझाने का दो हिस्ट्रीशीटर ऊपर बेहद सकारात्मक असर पड़ा,उन्होंने अपराध के रास्ते से तौबा कर सादगी भरा जीवन जीने का प्रण लिया है। यह भी पढ़ें- बरेली: यात्रियों के लिए खुशखबरी, सियालदह-लालकुआं के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन दरअसल सीबीगंज थाना क्षेत्र के घुंसा गांव …
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। योगी सरकार का खौफ और सीओ सेकंड के समझाने का दो हिस्ट्रीशीटर ऊपर बेहद सकारात्मक असर पड़ा,उन्होंने अपराध के रास्ते से तौबा कर सादगी भरा जीवन जीने का प्रण लिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: यात्रियों के लिए खुशखबरी, सियालदह-लालकुआं के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
दरअसल सीबीगंज थाना क्षेत्र के घुंसा गांव के हिस्ट्री शीटर सद्दीक ऊर्फ सईयां व उसका साथी सलीम दोनो हिस्ट्रीशीटर है। इन लोगों पर थाने में दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कई बार ये लोग जेल जा चुके हैं। बीते माह थाने के सभी हिस्ट्रीशीटर को बुलाकर परेड कराई गयी थी।
इस दौरान सदीक व सलीम को सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह ने बैठाकर समझाया और अपराध का रास्ता छोड़ने को कहा, जिसका दोनों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। दोनों ने अब अपराध का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में आने का निर्णय लिया सदीक ने अपना जीवन यापन के लिए एक ई-रिक्शा खरीदा।
बुधवार दोपहर सदीक नया ई रिक्शा लेकर सीओ कार्यालय पहुंचा। सीओ ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस उन्हें बेवजह परेशान नहीं करेंगी। इसी तरह उसका दूसरा साथी भी सलीम भी मनरेगा में मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा है। सीओ सेकेंड आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पर लंबे समय से कोई भी आपराधिक मामले दर्ज नहीं है अन्य आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इन्हें देखकर सीख ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: उमेश गौतम ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, 1537 चयनित लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र