शादी की खुशियां मातम में तब्दील : दहेज में मिली कार चलाते समय दुल्हे ने पांच को कुचला, बुआ की मौत

शादी की खुशियां मातम में तब्दील : दहेज में मिली कार चलाते समय दुल्हे ने पांच को कुचला, बुआ की मौत

अमृत विचार, इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र के बरैला में तिलकोत्सव के दौरान अनियंत्रित कार ने पांच लोगों को रौंद दिया। हादसे में दूल्हे की बुआ की मौत हो गई। जबकि चार अन्य रिश्तेदार घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब उपहार में मिली कार के पूजन के समय चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। …

अमृत विचार, इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र के बरैला में तिलकोत्सव के दौरान अनियंत्रित कार ने पांच लोगों को रौंद दिया। हादसे में दूल्हे की बुआ की मौत हो गई। जबकि चार अन्य रिश्तेदार घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब उपहार में मिली कार के पूजन के समय चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया।

अनियंत्रित कार एक के बाद एक पांच लोगों को रौंदते हुए आगे दीवाल से टकराकर रुक गई। कार इतनी तेज थी कि गाड़ी के अंदर एयर बैग भी फट गए । घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई भेजा गया है। इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

क्षेत्र के ग्राम अकबर पूरा निवासी जय नारायण सिंह का पुत्र अरुण प्रताप यूपी पुलिस में सिपाही है। उसकी शादी फफूंद क्षेत्र से तय हुई थी। मंगलवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम बरैला स्थित एक मैरिजहोम में था। दहेज में कार मिली थी। नई कार को चलाने के लिए सिपाही स्टेयरिंग पर बैठ गया । उसने कार स्टार्ट की तभी कार बेकाबू होकर सामने बैठी बुआ सरला देवी 55 वर्ष निवासी हरनारायणपुर सहित पांच लोगों के ऊपर चढ़ गई। इस घटना से अफरातफरी मच गई। जिला अस्पताल में सरला देवी को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में शशि चंद्रा पत्नी रूद्र प्रताप सिंह निवासी अंबेडकर नगर थाना बकेवर, धर्मेंद्र पुत्र एबरन सिंह रुरूगंज थाना विधूना , मिनी पुत्री सत्य प्रकाश निवासी अकबरपुर थाना इकदिल, शिवम पुत्र हाकम सिंह निवासी अकबरपुर घायल हुए हैं। घायलों ने बताया कि काव्या उत्सव गार्डन में अरुण प्रताप सिंह स्वयं गाड़ी चला कर पूजन की रस्म अदा कर रहे थे।

अचानक कार की गति तेज हो गई और यह हादसा हो गया। अरुण यूपी पुलिस में कानपुर नगर में तैनात हैं। इकदिल थाना अध्यक्ष रणबहादुर सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।अभी तक घायलों और मृतक के परिवारजनों से कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया है। अगर प्रार्थना पत्र आता है तो मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। कार को पुलिस ने अपनी सुर्पुदगी में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:- सड़क हादसा : टैंकर ने ऑटो में मारी टक्कर, पांच सवारी घायल, दो की हालत नाजुक

ताजा समाचार

JEE Main Exam: कल से शुरू होंगे जेईई मेन सेशन-2 के एग्जाम, जान लें जरूरी गाइडलाइन
गुजरात: पटाखा गोदाम में आग का तांडव, 18 मजदूरों की जलकर मौत...CM ने किया मुआवजे का ऐलान
Bareilly News | बरेली में ईद की रात बवाल.. दो समुदाय में मारपीट-पथराव, चले लाठी-डंडे और फायरिंग
VIDEO : इंतजार खत्म! फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलीज, एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए वाणी कपूर और फवाद खान  
शाहजहांपुर: राणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, सदस्यता रद्द करने की मांग
अयोध्या : फटे कपड़े पहन रामलला से न्याय मांगने पहुंचे विधायक, कलश यात्रा के दौरान एक पुलिस अधिकारी पर लगाया बदसुलूकी के आरोप