बरेली: नगर निगम ने नहीं दिया नए वोटरों का डेटा, नगर आयुक्त को भेजने के निर्देश

बरेली: नगर निगम ने नहीं दिया नए वोटरों का डेटा, नगर आयुक्त को भेजने के निर्देश

बरेली, अमृत विचार। नगर निकाय निर्वाचन-2022 के लिए वार्डों के आरक्षण को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों ने चर्चा की। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन जगहों से अभी तक संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों की सूची नहीं आई है, वहां की सूची जल्द उपलब्ध कराएं। नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि …

बरेली, अमृत विचार। नगर निकाय निर्वाचन-2022 के लिए वार्डों के आरक्षण को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों ने चर्चा की। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन जगहों से अभी तक संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों की सूची नहीं आई है, वहां की सूची जल्द उपलब्ध कराएं। नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि नगर निगम के अन्तर्गत जिन नए वोटरों का डेटा अभी तक नहीं आया है, उसे शीघ्र उपलब्ध कराएं। समस्त बीएलओ को निर्देश दिए कि अपने कार्यालय में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक अवश्य बैठें।

ये भी पढ़ें- बरेली: बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग हुआ सक्रिय, भोर में चलेगा अभियान

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी पोलिंग बूथ बनाए जाएं, उसकी सूची अपर जिलाधिकारी प्रशासन को जरूर दें। इस दौरान नगर आयुक्त ने डीएम को जानकारी दी कि नगर निगम में 80 वार्ड हैं। जिलाधिकारी ने समस्त ईओ को निर्देश दिए कि पोलिंग बूथ वाले कमरों में बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था कर लें। आपके पास कोई व्यक्ति अपना नाम जुड़वाने आए तो उसका नाम जोड़ें। नगर आयुक्त को स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का शीघ्र चयन करने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पूनिया, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी धीरेंद्र कुमार, डीएसटीओ संतराम वर्मा, एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडेय, एसडीएम कुमार धर्मेंद्र समेत अन्य उपजिलाधिकारी, बीएलओ आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: दिशा पाटनी के पिता भी सियासी पिच पर उतरने की तैयारी में जुटे

ताजा समाचार

Manmohan Singh के बॉडीगार्ड रहे मंत्री असीम अरुण ने बताया, क्यों बीएमडब्ल्यू छोड़ मारुति 800 पसंद करते थे मनमोहन सिंह
Bareilly: प्रोजेक्ट पर हुए करोड़ों खर्च, फिर भी धरातल पर नहीं उतरे...टेंडर लेने को तैयार नहीं कंपनी
Manmohan Singh Death Live: कल राजघाट पर होगा अंतिम संस्कार, पीएम मोदी बोले- मनमोहन सिंह के निधन ने गहरी पीड़ा पहुंचाई
रामपुर : पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, मौसम वैज्ञानिक जता रहे बारिश का अनुमान
Health News: ठंडी में गुड़, तिल, अलसी मूंगफली का करना चाहिए सेवन, बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
मनमोहन सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के सबसे महान समर्थकों में से एक थे : एंटनी ब्लिंकन