हल्द्वानी: मौत लावारिस हाल में हुई और अंत्येष्टि अपनों ने की

हल्द्वानी, अमृत विचार। पांच महीने तक लावारिस हालत में एसटीएच में भर्ती रहे बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद न सिर्फ मृतक की शिनाख्त हुई बल्कि रिश्तेदार शव भी साथ ले गए। बढ़ावे पिथौरागढ़ निवासी गिरीश चंद्र जोशी (60) पुत्र शिव चरन जोशी मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। कई माह …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पांच महीने तक लावारिस हालत में एसटीएच में भर्ती रहे बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद न सिर्फ मृतक की शिनाख्त हुई बल्कि रिश्तेदार शव भी साथ ले गए।
बढ़ावे पिथौरागढ़ निवासी गिरीश चंद्र जोशी (60) पुत्र शिव चरन जोशी मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। कई माह पूर्व वह हल्द्वानी पहुंच गए। करीब पांच माह पूर्व एक व्यक्ति को गिरीश बुरी तरह बीमार और लावारिस हालत में मिले। युवक ने उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया, लेकिन तब उनकी पहचान नहीं हो सकी थी।
बीते सोमवार को उनकी मृत्यु के बाद उनका फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। जिसके बाद गिरीश के रिश्तेदार सामने आए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। जिसके बाद रिश्तेदारों ने उनका अंतिम संस्कार किया।