लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल संदीप मुखर्जी हुए सेवानिवृत्त

लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल संदीप मुखर्जी हुए सेवानिवृत्त

अमृत विचार, लखनऊ। अपनी सेवानिवृत्ति के दिन, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप मुखर्जी, कमांडेंट, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ और ओआईसी रिकॉर्ड्स कर्नल कमांडेंट एएमसी ने आर्मी मेडिकल कोर के ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को एएमसी सेंटर और कॉलेज के युद्ध स्मारक ‘श्रद्धांजलि’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि समारोह में …

अमृत विचार, लखनऊ। अपनी सेवानिवृत्ति के दिन, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप मुखर्जी, कमांडेंट, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ और ओआईसी रिकॉर्ड्स कर्नल कमांडेंट एएमसी ने आर्मी मेडिकल कोर के ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को एएमसी सेंटर और कॉलेज के युद्ध स्मारक ‘श्रद्धांजलि’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि समारोह में लखनऊ के एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के अधिकारी, जूनियर कमीशंड अधिकारी, जवान और रंगरूट ने भाग लिया।

इससे पहले, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप मुखर्जी ने एएमसी सेंटर और कॉलेज के ओपन एयर ऑडिटोरियम में एक विशेष सम्मेलन को भी संबोधित किया। जनरल ऑफिसर ने अपने संबोधन में अधिकारियों, जेसीओ, ओआर और रंगरूटों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के महत्व पर जोर दिया, ताकि सशस्त्र बलों के कर्मियों को व्यापक और कुशल स्वास्थ्य देखभाल प्रदान की जा सके।

उन्होंने एक प्रशिक्षक की भारी जिम्मेदारी सौंपे जाने और सभी प्रशिक्षुओं के लिए आदर्श बनने पर गर्व करने की आवश्यकता को भी दोहराया। विशेष सम्मेलन में सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के सैन्य अधिकारी, एमएनएस अधिकारी, जेसीओ, अन्य रैंक, रंगरूट तथा असैन्य कर्मियों ने भाग लिया । विशेष सम्मेलन के बाद सैनिकों और असैन्य कर्मचारियों के साथ चाय का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: वन विभाग के सेवानिवृत्त दरोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ताजा समाचार

महागौरी की पूजा कर सीएम योगी ने किया हवन, मां जगतजननी से की प्रदेशवासियों के मंगल की प्रार्थना
Ram Navami 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं, रामनाथस्वामी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
श्रीलंका: 1996 की विश्व विजेता टीम से PM मोदी ने की मुलाकात, जयसूर्या ने कहा- ‘आपने दिल जीत लिया सर!'
Wakf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी, गजट अधिसूचना जारी
06 अप्रैल का इतिहास: आज ही की दिन हुई थी भारतीय जनता पार्टी की स्थापना
IPL 2025: राजस्थान ने रोका पंजाब का विजय रथ, धारदार गेंदबाजी के दम पर 50 रनों से जीता मैच