बरेली: बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग का एक्शन, 350 से अधिक काटे कनेक्शन

बरेली: बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग का एक्शन, 350 से अधिक काटे कनेक्शन

बरेली, अमृत विचार। त्योहार खत्म होते ही बकाया बिल वसूली को लेकर बिजली विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। शहर में अलग-अलग जगह पर अभियान चलाकर 350 से अधिक कनेक्शन काटकर 70 लाख रुपये की वसूली की। बिजली विभाग के अभियान से बकायादारों में हड़कंप मच गया। यह भी पढ़ें- बरेली: मदरसा छात्रों के …

बरेली, अमृत विचार। त्योहार खत्म होते ही बकाया बिल वसूली को लेकर बिजली विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। शहर में अलग-अलग जगह पर अभियान चलाकर 350 से अधिक कनेक्शन काटकर 70 लाख रुपये की वसूली की। बिजली विभाग के अभियान से बकायादारों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: मदरसा छात्रों के एक हाथ में किताब व दूसरे हाथ में हो लैपटॉप- डॉ. इफ्तिखार

बिजली का इस्तेमाल करने के बाद भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं। कई बार नोटिस देने के बाद भी जब उपभोक्ताओं ने बकाया जमा नहीं किया तो अधिकारियों ने अब अभियान शुरू कर दिया है। शहर के प्रथम डीवीजन सुभाषनगर, सिविल लाइंस, कुतुबखाना, मढ़ीनाथ समेत कई मुहल्लों में अभियान चलाकर कार्रवाई की कई।

सोमवार को 350 लोगों के कनेक्शन काटे गए। जबकि अभियान के दौरान करीब 70 लाख रुपये बिजली बिल उपभोक्ताओं ने जमा किया। वहीं सीबीगंज क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि बकाया बिल वसूली को लेकर उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिजली विभाग की टीम नहीं कर सकेगी मनमानी, अब ID कार्ड दिखा होगी चेकिंग