बरेली: पुलिस ने मां-बेटे को रिवाल्वर की बट से पीटा, दरोगा निलंबित

बरेली: पुलिस ने मां-बेटे को रिवाल्वर की बट से पीटा, दरोगा निलंबित

बरेली/दुनका, अमृत विचार। शराब के नशे में घर में घुसे दरोगा और सिपाही ने महिला व उसके बेटों के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने महिला के सिर में रिवाल्वर की बट मारकर उसे लहुलुहान कर दिया। इसके बाद महिला के बाल पकड़कर उसे सड़क तक घसीटा भी। मारपीट के दौरान महिला के कुंडल और लौंग …

बरेली/दुनका, अमृत विचार। शराब के नशे में घर में घुसे दरोगा और सिपाही ने महिला व उसके बेटों के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने महिला के सिर में रिवाल्वर की बट मारकर उसे लहुलुहान कर दिया। इसके बाद महिला के बाल पकड़कर उसे सड़क तक घसीटा भी। मारपीट के दौरान महिला के कुंडल और लौंग भी गिर गए। 1 घंटे तक गांव में हंगामा मचा रहा। लोगों ने घायलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल, मामले में एसएसपी ने दरोगा महेश चंद्र को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बेकाबू पिकअप ने बाइक सवारों समेत कई को टक्कर मारी, 3 की हालत गंभीर

मामला गांव बसावनपुर का है। शनिवार की रात को जयंती प्रसाद की पत्नी और उनका बड़ा बेटा घर में सो रहे थे। परिवार के अन्य लोग गांव के पास मेले में रामलीला देखने गए हुए थे। आरोप है कि इसी दौरान रात के समय करीब 11:30 बजे एक दरोगा कुछ सिपाहियों के साथ उनके घर पर पहुंच गया और घर का गेट खुलवा कर अंदर चले गए। जयंती प्रसाद का बेटा अर्जुन ने उनसे अंदर आने का कारण पूछा तो दरोगा आग बबूला हो गया। घर में जमकर तोड़फोड़ करते हुए चारपाई तक तोड़ दी। विरोध करने पर रिवाल्वर मारकर उनका सिर फोड़ दिया। शोर मचने पर दरोगा और सिपाही वहां से फरार हो गए। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया।

आरोपी दरोगा महेश चंद्र को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही पूरे प्रकरण की जांच सीओ मीरगंज से कराई जा रही है। दोष पाए जाने पर आगे की भी कार्रवाई की जाएगी।- राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

ये भी पढ़ें- बरेली: स्वास्थ्य मेले में भी मरीजों पर डेंगू हावी, अधिकांश मरीजों में दिख रहे संदिग्ध बुखार के लक्षण