ब्रिटिश नेताओं ने की लिज ट्रस का फोन हैक होने के दावों की जांच की मांग

लंदन। ब्रिटिश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस का फोन हैक किए जाने की खबर आने के बाद रविवार को इस बात पर जोर दिया कि उसके पास सरकारी अधिकारियों के लिए मजबूत साइबर सुरक्षा है। विपक्षी दलों ने इस मामले और अखबार को सूचना लीक करने की स्वतंत्र जांच की मांग की है। ‘द …
लंदन। ब्रिटिश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस का फोन हैक किए जाने की खबर आने के बाद रविवार को इस बात पर जोर दिया कि उसके पास सरकारी अधिकारियों के लिए मजबूत साइबर सुरक्षा है। विपक्षी दलों ने इस मामले और अखबार को सूचना लीक करने की स्वतंत्र जांच की मांग की है।
‘द मेल’ ने रविवार को एक खबर में कहा कि ट्रस के वित्त मंत्री रहते हुए उनका फोन हैक किया गया था और इस बात का पता उस वक्त चला, जब वह कंजर्वेटिव पार्टी की नेता और प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल थीं। अखबार ने दावा किया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और सिविल सेवा के प्रमुख ने सुरक्षा में इस बड़ी चूक को गोपनीय रखा था।
अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा कि रूसी जासूसों पर इस हैकिंग का संदेह है। उसने कहा कि हैकरों ने विदेशी अधिकारियों के साथ यूक्रेन युद्ध के साथ ही ट्रस और एक राजनीतिक सहयोगी क्वासी क्वार्तेंग के बीच निजी बातचीत समेत संवेदनशील सूचनाएं हासिल कर ली थी। ब्रिटेन सरकार के प्रवक्ता ने सुरक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी करने से इनकार किया लेकिन कहा कि उनकी ‘‘साइबर खबरों के खिलाफ सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था है।’’
ये भी पढ़ें:- शहबाज शरीफ ने जताई उम्मीद, बोले- चीन और पाकिस्तान के रिश्तों में आएगी मजबूती