कानपुर: अग्निवीर भर्ती में आधी दूर पर हांफे युवा, करते रहे मिन्नतें

कानपुर: अग्निवीर भर्ती में आधी दूर पर हांफे युवा, करते रहे मिन्नतें

कानपुर, अमृत विचार। अर्मापुर ग्राउंड में अग्निवीर की सेना भर्ती रैली के सातवें दिन 2717 युवा शामिल हुए। जबकि 4378 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। शनिवार को भर्ती में औरैया सदर चित्रकूट की कर्वी मऊ मानिकपुर और राजापुर तहसील के युवा शामिल हुए। युवाओं ने सेना में भर्ती के लिए जमकर कौशल दिखाए। अर्मापुर के …

कानपुर, अमृत विचार। अर्मापुर ग्राउंड में अग्निवीर की सेना भर्ती रैली के सातवें दिन 2717 युवा शामिल हुए। जबकि 4378 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। शनिवार को भर्ती में औरैया सदर चित्रकूट की कर्वी मऊ मानिकपुर और राजापुर तहसील के युवा शामिल हुए। युवाओं ने सेना में भर्ती के लिए जमकर कौशल दिखाए।

अर्मापुर के आर्मरीना ग्राउंड में अग्निवीर भर्ती रैली के चल रही है। भर्ती रैली में 62 प्रतिशत युवा ही शामिल हुए जबकि 38 प्रतिशत ने हिस्सा नहीं लिया। भर्ती के लिए लंबे समय से दौड़, लांग-जंप आदि अन्य शारीरिक दक्षता की तैयारियों में जुटे कई युवा सफल हुए और कईयों का सपना चूर हो गया। सफल युवाओं के शैक्षिक दस्तावेज की जांच करने के बाद एक कोड जारी किया गया। इसके बाद सफल हुए युवाओं को लांग जंप, हाई जंप और समेत कई कसौटियों पर परखा गया जिसमें सफल होने पर उनका मेडिकल कराया गया। कई युवा एक मौका देने की मिन्नते भी मांगते रहे।

अग्निवीर भर्ती में रविवार को बांदा जनपद की सदर, बबेरु, अतर्रा व नरैनी तहसील के युवाओं को मौका मिलेगा। भर्ती में शामिल होने को शनिवार शाम से ही ज्यादातर युवाओं का अर्मापुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। कालपी रोड पर विजय नगर से लेकर अर्मापुर गेट तक इनकी ही भीड़ नजर आ रही थी।

पुलिस ने कालपी रोड पर अर्मापुर गेट के सामने काफी लंबी दूरी तक बैरीकेडिंग भी की जिससे अभ्यर्थियों को सुविधा हो। अर्मापुर के आर्मरीना ग्राउंड में 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलने वाले अग्निवीर सेना भर्ती रैली में कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, गोंडा, उन्नाव, बाराबंकी, कन्नौज, औरैया, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा और फतेहपुर समेत 13 जिलों के करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।

ये भी पढ़ें-VIDEO: सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान मची भगदड़, 100 लोग घायल, दर्जनों को आया हार्ट अटैक