रामपुर: ‘मैंने नहीं सुना आजम खां का भड़काऊ भाषण’

रामपुर: ‘मैंने नहीं सुना आजम खां का भड़काऊ भाषण’

रामपुर, अमृत विचार। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि उन्होंने आजम खां का वह भड़काऊ भाषण नहीं सुना है इसलिए उस पर कोई तब्सरा नहीं कर सकता। अलबत्ता, वह दस बार रामपुर शहर से विधायक रहे हैं उन्हें अवाम का ऐतमाद हासिल रहा होगा तभी तो उन्हें चुना गया। कहा कि कोर्ट सभी …

रामपुर, अमृत विचार। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि उन्होंने आजम खां का वह भड़काऊ भाषण नहीं सुना है इसलिए उस पर कोई तब्सरा नहीं कर सकता। अलबत्ता, वह दस बार रामपुर शहर से विधायक रहे हैं उन्हें अवाम का ऐतमाद हासिल रहा होगा तभी तो उन्हें चुना गया। कहा कि कोर्ट सभी के साथ सख्ती से पेश आए इससे पहले भी लोगों ने भड़काऊ भाषण दिए हैं लेकिन, उनके साथ कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि, उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो। क्योंकि, संविधान सबके लिए एकसा है।

बरेली में एक कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण करने जा रहे रजा मुराद शुक्रवार की देर शाम रामपुर पहुंचे। शाहबाद गेट पर उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और अपने प्रशंसकों से रजा मुराद ने काफी देर बातचीत की। इस दौरान मीडियाकर्मी भी पहुंच गए और सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हो गया। पूर्व मंत्री आजम खां की विधायकी जाने और तीन साल की सजा की बाबत उन्होंने कहा कि वह भड़काऊ भाषण उन्होंने नहीं सुना है।

इसलिए उस पर कोई तब्सरा नहीं कर सकते। कहा कि इस मुल्क में इंसाफ मिलता है, कोर्ट सख्ती से पेश आए लेकिन सभी के साथ सख्ती से पेश आए। सबको एक नजर से एक चश्मे से देखना चाहिए। कहा कि आजम खां दस बार रामपुर शहर से विधायक रहे हैं उन्हें अवाम का ऐतमाद हासिल होगा तभी तो उन्हें चुना जाता रहा इतना लंबे समय तक विधायक चुना जाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि आजम खां के साथ नाइंसाफी हुई है तो वह बड़ी अदालत का दरवाजा खट-खटाएंगे।

क्योंकि संविधान सबके लिए एकसा है। रजा मुराद ने कहा कि उनके वालिद मुराद साहब वर्ष 1976 में सिने एंड टेलीविजन एक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे जबकि, वह वर्ष 2000 में सिने एंड टेलीविजन एक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे और दोनों बाप बेटों ने करीब एक हजार फिल्मों में काम किया है। राज कपूर साहब ने उन्हें प्रेम रोग और हिना जैसी फिल्मों में मुख्य विलेन की भूमिका दी।

बोले कि फिल्मों का दौर होता है एक वक्त में मद्रासी फिल्मों का दौर था। फिर मिल्खा सिंह, अजहर उद्दीन पर फिल्में बनी। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे आगे आएं और कोशिश करें कि तरक्की की राहों पर आगे बढ़ें। रजा मुराद ने बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने वतन रामपुर में ही रुकेंगे और शनिवार को बरेली में आयोजित एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:- जश्न-ए-रामपुर में कला, संस्कृति और व्यंजनों का रहा जलवा

ताजा समाचार