बरेली: चौकी से चंद कदम पर कटी मजदूर की जेब, 50 हजार रुपये उड़ाकर जेबकतरा फरार
बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत के एक युवक की चौकी से चंद कदम दूर श्यामतगंज तिराहे के पास चेबकतरे ने जेब काट ली और उसकी जेब में रखे पचास हजार रुपये ले उड़ा। जब तक वह कुछ समझ पाता जेबकतरा अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। थाना बारादरी में पीडि़त ने चोरी …
बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत के एक युवक की चौकी से चंद कदम दूर श्यामतगंज तिराहे के पास चेबकतरे ने जेब काट ली और उसकी जेब में रखे पचास हजार रुपये ले उड़ा। जब तक वह कुछ समझ पाता जेबकतरा अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। थाना बारादरी में पीडि़त ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर जेबकतरे की पहचान करने में जुटी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: घर में अकेला देख युवती से की छेड़छाड़, पड़ोसियों के पहुंचने पर युवक हुआ फरार
जिला पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव चक करमपुर के रहने वाला लाखन पुत्र सियाराम रूद्रपुर में डाबर कंपनी में काम करता है। उसने रूद्रपुर में जमीन खरीदी है। लाखन ने बताया उसने जमीन के करीब तीस हजार रुपये मालिक के खाते में डाल दिए थे। आज घर से उसे पचास हजार रुपये देने के लिए अपने बेटे के साथ निकला।
सैटेलाइट से वह टैंपू में बैठकर श्यामगंज तिराहे के पास पहुंचा। इस बीच टेंपो में एक जेबकतरा बैठा उसने मौका पाकर उसकी जेब काट ली और जेब में रखे पचास हजार रुपये से हाथ साफ कर लिया। जब तक लाखन कुछ समझ पाता जेबकतरा टेंपो से उतर कर अपने साथी की बाइक पर बैठ कर फरार हो गया।
वह पुलिस से शिकायत करने चौक श्यामतगंज पहुंचा। इस बीच उसे जेबकतरा अपने साथी के साथ बाइक पर वहां से गुजरता दिखाई दिया। उसने अपने बेटे के साथ जेबकतरे को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी, लेकिन जब तक वह फरार हो गया। पुलिस ने भी उसका पीछा किया। लेकिन वह हाथ नहीं आया। लाखन ने थाना बारादरी में अज्ञात बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीलीभीत के एक युवक की उनके क्षेत्र में जेब कट गई। युवक की तहरीर पर अज्ञात जेबकरते के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही जेबकतरे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा– अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर बारादरी
ये भी पढ़ें- बरेली: दुनियावी परेशानियों से निजात के लिए बुराइयों से दूर रहें मुसलमान- मौलाना तौकीर रज़ा