हमीरपुर: खाद की दुकानों पर छापेमारी से मचा हड़कंप, 13 को दी नोटिस

हमीरपुर, अमृत विचार। जिले में कृषि अधिकारी और तहसीलदार ने प्राइवेट खाद की दुकानों में छापामारा। तीन दुकानों से खाद के नमूने भर कर जांच के लिए भेजे। कार्यवाही के दौरान बंद मिलीं 13 दुकानों के दुकानदारों को नोटिस दिया हैl रबी फसल की बुवाई के लिए किसान सहकारी समितियों और खाद की दुकानों के …
हमीरपुर, अमृत विचार। जिले में कृषि अधिकारी और तहसीलदार ने प्राइवेट खाद की दुकानों में छापामारा। तीन दुकानों से खाद के नमूने भर कर जांच के लिए भेजे। कार्यवाही के दौरान बंद मिलीं 13 दुकानों के दुकानदारों को नोटिस दिया हैl
रबी फसल की बुवाई के लिए किसान सहकारी समितियों और खाद की दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं। जिसमें कालाबाजारी और मिलावट की शिकायतें हो रही हैं।
जिला कृषि अधिकारी डॉ हरिशंकर और तहसीलदार अभिनव चंद्रा ने राठ कस्बा स्थित प्राइवेट खाद की दुकानों में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान कस्बे के तीन प्राइवेट दुकानों के जांच के नमूने भरे गए। वहीं बंद मिली 13 दुकानदारों को नोटिस दिया गया l
कृषि अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि प्राइवेट खाद विक्रेता किसानों को सरकारी दामों से ऊंचे दामों पर खाद के साथ नैनो यूरिया भी जबरन थमा रहे हैं। बताया इसकी शिकायत किसानों ने जिलाधिकारी डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी से भी की थी।
ये भी पढ़ें-अयोध्या: सगे बेटे के खिलाफ आमरण अनशन कर रही मां, नौकरी से हटाने की उठाई मांग