बागेश्वर: युवा ऐंठ रहे बाइक का एक्सीलेटर..नियम वेंटिलेटर पर

बागेश्वर: युवा ऐंठ रहे बाइक का एक्सीलेटर..नियम वेंटिलेटर पर

बागेश्वर, अमृत विचार। बागेश्वर-गरुड़ मोटर मार्ग में एक हादसे में दो युवाओं की मौत के बाद पुलिस चेती तथा दोपहिया वाहनों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया। कई चालान किए परंतु अब पुलिस फिर से इसे भूल गई है। हाल यह है कि अब अधिकांश बाइक सवार बिन हेलमेट के वाहन चला रहे हैं तथा युवा …

बागेश्वर, अमृत विचार। बागेश्वर-गरुड़ मोटर मार्ग में एक हादसे में दो युवाओं की मौत के बाद पुलिस चेती तथा दोपहिया वाहनों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया। कई चालान किए परंतु अब पुलिस फिर से इसे भूल गई है। हाल यह है कि अब अधिकांश बाइक सवार बिन हेलमेट के वाहन चला रहे हैं तथा युवा तो अनियंत्रित गति से दोपहिया वाहन चलाकर राहगीरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।

जनपद में दोपहिया वाहन चालकों के लिए यातायात के नियम मायने नहीं रखते हैं। अधिकांश दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते देखे जा सकते हैं। विगत माह बागेश्वर-गरुड़ मोटर मार्ग में दो बाइक सवारों के टक में टकराने से मौत हुई। जिसमें सामने आया कि यदि इन्होंने हेलमेट पहनी होती तो उनकी जान बच सकती थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में हेलमेट चेकिंग अभियान चला लेकिन दो दिन बाद ही फिर पहले की जैसी स्थिति हो गई है।

अधिकांश बाइक सवारों के सिर से हेलमेट गायब हैं। युवक बिना हेलमेट के तीन तीन सवारियां लेकर घूम रहे हैं। रात में रेट्रो साइलेंसर लगी बुलेट आवाज कर रही हैं। कई दोपहिया वाहनों में नंबर प्लेट तक नहीं लगी है लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिससे लगता है कि पुलिस को हेलमेट अनिवार्य करने के लिए किसी और हादसे का इंतजार है।

किशोर दौड़ा रहे बाइक
बागेश्वर। दीपावली में जनपद में दर्जनों नए परिवारों ने नये दोपहिया वाहन खरीदे हैं। अभिभावकों की लापरवाही के चलते इन दिनों कई किशोर भी नगर में वाहन दौड़ा रहे है। दीपावली के दौरान नए वाहन लेकर अभिभावकों ने अपने बच्चों को बाइक सौंप दी है। इनके द्वारा अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाने से राहगीरों व अन्य वाहन चालकों को खतरा बना हुआ है।

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा