गदरपुर: बैंक खाते से हजारों की नकदी उड़ाई, तहरीर सौंपी
गदरपुर, अमृत विचार। ग्राम रामजीवन पुर नंबर-3 निवासी रेखा देवी ने सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी को शिकायती पत्र सौंप खाते से रूपये गायब होने की बात कही है। रेखा देवी का कहना था कि नगर के बड़ौदा बैंक की शाखा में उसके दो बचत खाते संचालित है बीती 12 मई को बैंक के किसी कर्मचारी …
गदरपुर, अमृत विचार। ग्राम रामजीवन पुर नंबर-3 निवासी रेखा देवी ने सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी को शिकायती पत्र सौंप खाते से रूपये गायब होने की बात कही है। रेखा देवी का कहना था कि नगर के बड़ौदा बैंक की शाखा में उसके दो बचत खाते संचालित है बीती 12 मई को बैंक के किसी कर्मचारी ने एक खाते से 80 हजार और दूसरे खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिये।
उसे 9 सितंबर को अपने खातों से रुपए निकाले जाने की जानकारी हुई तो उसने बैंक प्रबंधन से मामले की शिकायत की जिस पर बैंक प्रबंधन द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया परंतु एक माह बीत जाने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने बैंक प्रबंधन से दोबारा कार्रवाई के बारे में जानना चाहा, प्रबंधन द्वारा उसकी मांग को अनसुना करते हुए कारवाई करने के नाम पर लीपापोती की गई।
रेखा देवी का कहना हे कि उसे शीघ्र अपनी बेटी की शादी करनी है ऐसे में खाते से रुपए निकल जाने से उसे मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इधर शाखा प्रबंधक मनोज पांडे ने बताया कि मामला ग्राहक सेवा केंद्र से जुड़ा है बैंक खातों से जो भी लेन-देन हुआ वह ग्राहक सेवा केंद्र से संबंधित है इसकी जांच की जा रही है।