ICC T20 WC : उफ्फ! पाकिस्तानियों की इंग्लिश, ‘ Zimbabwe’ भी नहीं लिख सके बाबर आजम, यूजर्स ने किया ट्रोल
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, बाबर का सात साल पुराना ट्वीट लोगों ने खोजकर निकाला है, जिसमें उन्होंने जिम्बाब्वे की स्पेलिंग भी ठीक नहीं …
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, बाबर का सात साल पुराना ट्वीट लोगों ने खोजकर निकाला है, जिसमें उन्होंने जिम्बाब्वे की स्पेलिंग भी ठीक नहीं लिखी है। दिलचस्प है कि जिम्बाब्वे ने ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में पाकिस्तान को हराया और कई यूजर्स इस हार को उस ट्वीट से जोड़ रहे हैं।
Welcome zimbaway
— Babar Azam (@babarazam258) May 19, 2015
जमकर ट्रोल हो रहे बाबर
बाबर आजम ने इंग्लिश में सिर्फ ‘वेलकम जिम्बाब्वे’ लिखा है। बाबर ने इसमें जिम्बाब्वे की स्पेलिंग ही गलत लिख दी कि वह आज तक ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, मई 2015 में जिम्बाब्वे टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। तब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। उसी वक्त बाबर आजम ने वेलकम करने के लिए यह ट्वीट किया था। बाबर ने लिखा था, ‘Welcome zimbaway.’। बाबर इस ट्वीट के कारण अब तक ट्रोल हो रहे हैं।
Welcome Pakistan From Australia airports..
— $ARAN virat^°? (@Itz_Saranvj) October 27, 2022
This shall too pass stay strong ???
— точка ?? (@svgjz) October 27, 2022
https://twitter.com/TatyaVinc/status/1585894938205892608?s=20&t=GY-d4Y9vQ3Z5okpNZjAn2w
‘ये तुमने जिम्बाब्वे की गलत स्पेलिंग लिखी है, उसका बदला लिया’
बता दें कि एक यूजर ने बाबर आजम को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘ये जो तुमने जिम्बाब्वे की गलत स्पेलिंग लिखी है, उसका बदला लिया है उन्होंने। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट से पाकिस्तान का स्वागत है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वेलकम जिम्बाबर।
Zimbabwe: pic.twitter.com/TR6ZiQBO6W
— Professor ngl राजा बाबू ?? (@GaurangBhardwa1) October 27, 2022
अब कैसे पहुंचेंगे सेमीफाइनल में?
बता दें कि पाकिस्तान को लगता है कि अब सेमी में पहुंचना बहुत मुश्किल है। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम अब तक अपने जीत का खाता नहीं खोल सकी है। पहले उसे टीम इंडिया ने हराया, तो उसके बाद जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। पाकिस्तान टीम अब रविवार को पर्थ में नीदरलैंड, तीन नवंबर को सिडनी में साउथ अफ्रीका और छह नवंबर को एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-2 के अपने बाकी मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ें : ICC T20 WC 2022 : मोहम्मद वसीम के बचाव में उतरे बाबर आजम, कहा- पिच को देखते हुए अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत थी