मस्क ने खरीदा ट्विटर, सोशल मीडिया पर आई ‘मीम्स’ की बाढ़

मस्क ने खरीदा ट्विटर, सोशल मीडिया पर आई ‘मीम्स’ की बाढ़

नई दिल्ली। ट्विटर का एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण करने के बाद सोशल मीडिया पर ‘मीम्स’ की बाढ़ आ गई। इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के नये मालिक द्वारा आने वाले समय में सोशल मीडिया का विमर्श बदलने की आशंका पर लोगों ने चर्चा की। विश्व के सबसे धनी व्यक्ति एवं इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी के मुख्य …

नई दिल्ली। ट्विटर का एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण करने के बाद सोशल मीडिया पर ‘मीम्स’ की बाढ़ आ गई। इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के नये मालिक द्वारा आने वाले समय में सोशल मीडिया का विमर्श बदलने की आशंका पर लोगों ने चर्चा की। विश्व के सबसे धनी व्यक्ति एवं इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के हाथों में अब विश्व के सर्वाधिक प्रभावशाली सोशल मीडिया मंच की कमान है।

ट्विटर इंक के नये मालिक ने अधिग्रहण के लिए 44 अरब डॉलर का सौदा पूरा करने के शीघ्र बाद इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नेड सेगल तथा कानूनी मामलों की शीर्ष अधिकारी विजया गाड्डे को हटा दिया। मस्क ने अपने हाथों में एक ‘सिंक’ लेकर ट्विटर मुख्यालय में प्रवेश किया और एक वीडियो पोस्ट कर उसका शीर्षक लिखा:‘‘ट्विटर मुख्यालय में प्रवेश कर रहा हूं–इस ‘सिंक’ को अंदर लाने दीजिए।’’ इसके बाद, सोशल मीडिया मंचों पर मजेदार वीडियो और हास्य-विनोद वाले पोस्ट की बाढ़ आ गई।

Image

इस तरह की एक ‘मीम्स’ वायरल हुई है, जिसमें मुस्कुराते हुए मस्क को ‘मारवेल एवेंजर्स’ फिल्म के खलनायक थैनोस के रूप में दिखाया गया है। एक अन्य मीम में मस्क को कार की खिड़की से बाहर झुका हुआ दिखाया गया है, जिसमें वह एक विक्रेता से पक्षी खरीद रहे हैं और उसे एक-एक कर आजाद कर रहे हैं।

एक क्लिप में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को दिखाया गया है। इसमें उनकी फिल्म का एक दृश्य है, जिसमें वह प्रत्येक केबिन में जाकर हर किसी को बर्खास्त किये जाने की बात कह रहे हैं और बता रहे हैं कि विभाग बिक गया है। एक अन्य मीम में सोशल मीडिया पर लोग ‘अग्रवाल स्वीट्स’ दुकान की तस्वीर साझा कर रहे हैं और इसका शीर्षक लगाया है, ‘‘पराग अग्रवाल वापस आ गया…।’’

ये भी पढ़ें:- America: नॉर्थ कैरोलाइना में हिंदू मंदिर ने अपने ‘‘शाही प्रवेश द्वार’’ का किया उद्घाटन

ताजा समाचार