बरेली: नॉनवेज खाने से मना करने पर पति ने की पिटाई, पत्नी ने पुलिस बुलाई

बरेली: नॉनवेज खाने से मना करने पर पति ने की पिटाई, पत्नी ने पुलिस बुलाई

बरेली, अमृत विचार। एक महिला को अपने पति का नॉनवेज खाने का विरोध करना भारी पड़ गया। पति ने पत्नी के टोकने पर उसकी जमकर पिटाई लगा दी। पत्नी ने तुरंत ही डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें- …

बरेली, अमृत विचार। एक महिला को अपने पति का नॉनवेज खाने का विरोध करना भारी पड़ गया। पति ने पत्नी के टोकने पर उसकी जमकर पिटाई लगा दी। पत्नी ने तुरंत ही डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली क्लब ग्राउंड में होगा दिवाली मेले का आयोजन, रहेगी 29 से 31 तक धूम

थाना सीबीगंज की रहने वाली बबीता ने बताया कि छह साल पहले उसकी सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा निवासी हरविंदर से शादी हुई थी। वह नॉनवेज नहीं खाती है। हरविंदर ने खुद को भी वेजीटेरियन बताया था। लेकिन कुछ समय पहले उसे पता चला कि उसका पति नॉनवेज खाने के साथ शराब भी पीता है।

आज वह उसको अपने साथ में लेकर अपनी बहन के घर सौ फुटा पर गया था। इस बीच उसकी बहन नॉजवेज बना कर ले आई। जिसका विरोध करने पर हरविंदर सिंह ने उसकी पिटाई लगा दी। उसने तुरंत ही 112 पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेली: इज्जतनगर में युवक की दबंगई, महिला समेत परिवार को पीटा, वीडियो वायरल