MJPRU: परास्नातक में 14 हजार पंजीकरण, जल्दी करें अप्लाई, पांच दिन बचे शेष

MJPRU: परास्नातक में 14 हजार पंजीकरण, जल्दी करें अप्लाई, पांच दिन बचे शेष

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्व विद्यालय परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में परास्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण को सिर्फ पांच दिन शेष रहे गए हैं। प्रवेश पंजीकरण 10 अक्टूबर से शुरू हुए थे और अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। यह भी पढ़ें- बरेली: इज्जतनगर में दबंगों के हौसले बुलंद, महिला के फाड़े …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्व विद्यालय परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में परास्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण को सिर्फ पांच दिन शेष रहे गए हैं। प्रवेश पंजीकरण 10 अक्टूबर से शुरू हुए थे और अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।

यह भी पढ़ें- बरेली: इज्जतनगर में दबंगों के हौसले बुलंद, महिला के फाड़े कपड़े, हंगामा

अब तक करीब 14 हजार प्रवेश पंजीकरण हो चुके हैं। एमए पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक प्रवेश समाजशास्त्र में 1700 से अधिक हुए हैं। इसके अलावा एमएससी पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक पंजीकरण जंतु विज्ञान में एक हजार पंजीकरण हुए हैं।

कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं, जिनमें न के बराबर पंजीकरण हुए हैं। अभी भी काफी संख्या में छात्र पंजीकरण के लिए रह गए हैं। महाविद्यालयों को निर्धारित तिथि में पंजीकृत छात्रों के प्रवेश मेरिट के आधार पर लेने होंगे। सबसे अधिक प्रवेश बरेली कॉलेज में होते हैं। यहां मेरिट के आधार पर प्रवेश में समय लगता है।

दूसरी तरफ अभी भी स्नातक में पंजीकरण कराने वाले हजारों छात्रों के प्रवेश रहने शेष रह गए। महाविद्यालय अभी भी प्रवेश पंजीकरण खुलने के इंतजार में हैं। कई छात्रों की निजी महाविद्यालयों में सीट लॉक कर दी गई, लेकिन उन्होंने दूसरे कॉलेज में प्रवेश लिया, उनकी भी समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ है।

विश्व विद्यालय की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार एमए समाजशास्त्र के बाद सबसे अधिक अंग्रेजी साहित्य में 1441, हिंदी साहित्य में 780, इतिहास में 775, राजनीति शास्त्र में 766, भूगोल में 687, शिक्षा में 409, अर्थशास्त्र में 363, चित्रकला में 137 पंजीकरण हुए हैं। एमए पाठ्यक्रमों में सैन्य अध्ययन में 71 और सबसे कम दर्शन शास्त्र में 6 ही पंजीकरण हुए हैं।

इसके अलावा एमएससी पाठ्यक्रमों में जंतु विज्ञान के बाद रसायन विज्ञान में 929, गणित में 520, भौतिक विज्ञान में 447 और वनस्पति विज्ञान में 337 पंजीकरण हुए हैं। इसके अलावा एमकॉम में 1455 पंजीकरण हुए हैं। इसके अलावा स्नातक में बीए, बीएससी और बीकॉम को छोड़कर अन्य पाठ्यक्रमों बीटेक, बीपीएड, बी फार्मा और बीएचएम में प्रवेश के लिए पंजीकरण हो रहे हैं। स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों में अब तक एक लाख 79 हजार से अधिक प्रवेश पंजीकरण हो चुके हैं।

अब तक 1.12 लाख से अधिक परीक्षा फार्म भरे गए
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक द्वितीय वर्ष के अब तक 112651 परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं। इनमें से 103508 फॉर्म ऑनलाइन स्वीकृत हो चुके हैं। अभी भी स्नातक प्रथम सेमेस्टर के सापेक्ष 23 हजार से अधिक फॉर्म भरने शेष रह गए हैं। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 135745 फॉर्म भरे गए थे, जिसमे 135593 फॉर्म स्वीकृत हुए थे।

विश्व विद्यालय की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में बीए में 76527, बीएससी में 33231 और बीकॉम में 8979 फॉर्म भरे गए हैं। वहीं बीए में 70093, बीएससी में 25104 और बीकॉम में 8311 फॉर्म स्वीकृत हुए हैं। वहीं स्नातक प्रथम सेमेस्टर में बीए में 92467, बीएससी में 33231 और बीकॉम में 10047 फॉर्म भरे गए थे, जिनमें बीए में 92386, बीएससी में 33194 और बीकॉम में 10013 फॉर्म स्वीकृत हुए थे।

यह भी पढ़ें- बरेली में बन रहा बायोमास ब्रिकेट, वातावरण में ज्यादा कार्बन रोकने में सक्षम

ताजा समाचार