कन्नौज: आमने-सामने भिड़ीं दो बाइक, दो की मौत

तालग्राम/कन्नौज, अमृत विचार। दो बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया है। बुधवार की देर शाम तकरीबन 8:30 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम भवानी सराय निवासी अमित कुमार (25) बाइक पर सवार होकर तालग्राम …

तालग्राम/कन्नौज, अमृत विचार। दो बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया है।

बुधवार की देर शाम तकरीबन 8:30 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम भवानी सराय निवासी अमित कुमार (25) बाइक पर सवार होकर तालग्राम से घर लौट रहा था। तभी सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में अमित के अलावा दूसरी बाइक पर सवार होकर आ रहे ग्राम ताहपुर निवासी सुदेश कुमार (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों व राहगीरों ने तालग्राम सीएचसी पर भर्ती कराया।

जहां चिंताजनक हालत होने के कारण दोनों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां दोनों की मौत हो गई। जानकारी होने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-भारत में 22.20 करोड़ बच्चे जलवायु आपदा, गरीबी के दोहरे खतरे का कर रहे सामना, रिपोर्ट में खुलासा

ताजा समाचार

गम, गुस्सा और आक्रोश, आराेपी को जेल भेजने व DM को बुलाने की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा, कानपुर देहात में किशोरी की हत्या का मामला...
कासगंज: SP ने पीआरवी टीम को किया सम्मानित, आत्महत्या करने जा रही महिला की बचाई थी जान
अयोध्या: चीनी मिल में रिपेयरिंग के दौरान गिरने से श्रमिक की मौत  
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में मातम में बदली ईद की खुशियां, दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे...
कानपुर में BJP झंडे के साथ सोशल मीडिया पर Selfie करनी होगी पोस्ट...सजेंगे भाजपा कार्यालय, मिष्ठान वितरण के साथ ढोल भी बजेगा
रामपुर : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्रेम जाल में फंसाकर युवती से हड़पे तीन लाख रुपये...चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज