बरेली: अचानक भरभरा कर गिरी जर्जर मकान के छज्जे की दीवार, महिला की मौत

बरेली: अचानक भरभरा कर गिरी जर्जर मकान के छज्जे की दीवार, महिला की मौत

बरेली, अमृत विचार। बरेली के बहेड़ी कस्बा में महिला पुलिस चौकी के ठीक पीछे करीब चार दशक पुराने एक जर्जर मकान के छज्जे की दीवार अचानक ढह गई, जिसके मलबे के साथ सड़क पर गिरी घर की बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे आनन फानन में परिवार के लोगों ने बरेली के एक …

बरेली, अमृत विचार। बरेली के बहेड़ी कस्बा में महिला पुलिस चौकी के ठीक पीछे करीब चार दशक पुराने एक जर्जर मकान के छज्जे की दीवार अचानक ढह गई, जिसके मलबे के साथ सड़क पर गिरी घर की बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे आनन फानन में परिवार के लोगों ने बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, जमील अहमद पंचर जोड़ने का काम करता है, जिसकी बीबी बानो बुधवार दोपहर दो बजे किसी काम से मकान की दूसरी मंजिल पर गयी थी। जबकि परिवार के अन्य पांच छह लोग नीचे थे।

ये भी पढे़ं- बरेली में बन रहा बायोमास ब्रिकेट, वातावरण में ज्यादा कार्बन रोकने में सक्षम

परिवार के सदस्य मोहम्मद वसीम ने बताया कि उसकी ताई छज्जे पर खड़ी हुई थीं। इसी बीच छज्जे की ढही दीवार के मलबे के साथ नीचे आ गिरीं। आनन फानन में परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल बानो को बरेली के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना पर चेयरमैन पति नसीम अहमद और वार्ड सभासद ताहिर पप्पू भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद नगरपालिका की कर्मियों के जरिए मलबे को हटवाया गया। साथ ही मकान के उन हिस्सों को भी ढहा दिया गया, जिसके निकट भविष्य में ढह जाने की आशंका बनी हुई थी। वहीं सभासद ने हल्का लेखपाल से प्रशासन को रिपोर्ट भेज कर गरीब परिवार के लिए आर्थिक मदद दिलवाने की मांग की।

ये भी पढे़ं- बरेली: दीपावली पर सोती रही पुलिस, जागते रहे जुआरी